तो झूठ बोल रहे थे अखिलेश? अधिकारी ने खोल दी पोल, बढ़ गई सपा मुखिया की फजीहत



Axis Bank 4 2024 12 ea7c809bee8bcf8867a8775d9e0c68aa तो झूठ बोल रहे थे अखिलेश? अधिकारी ने खोल दी पोल, बढ़ गई सपा मुखिया की फजीहत

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक दावा झूठ निकल गया है. उनके दावे का पोल मुंबई के मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक ने खोला है. दरअसल, मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि वंदे भारत ट्रेन रास्ता भूल गई और दूसरे रास्ते की ओर चल पड़ी. वहीं इनके दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए, भारतीय रेलवे की मुंबई इकाई ने कहा कि अखिलेश यादव की जानकारी “तथ्यात्मक रूप से गलत” है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों पर कटाक्ष किया और वंदे भारत ट्रेन के डायवर्ट होने के बाद उन्हें “डबल इंजन” सरकार के बजाय “डबल ब्लंडर” कहा.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल पर वंदे भारत ट्रेन को लेकर खबर शेयर किया. समाजवादी प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, ‘रास्ता भटक गई वंदे भारत-जाना था गोवा, निकल गई कल्याण.” वहीं इस डायवर्जन के पीछे का कारण स्पष्ट करते हुए रेलवे ने कहा, ‘रूट पर कुछ समस्या के कारण ट्रेन को डायवर्ट किया गया था. ट्रेन अपने निर्धारित स्टेशन से रवाना हो गई. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई और पूर्व-निर्धारित स्टेशन यानी मडगांव पर पहुंची.’

तकनीकी खराबी के कारण गोवा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से भटक गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रास्ता सोमवार सुबह बदल गया, जिससे उसकी गोवा जाने वाली यात्रा में 90 मिनट की देरी हुई. अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे में दिवा स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन अपने मेन रूट से भटक गई. मेन रूट के बदले में समस्या के कारण एक्सप्रेस ट्रेन को दिवा-पनवेल रेलवे लाइन पर पनवेल स्टेशन के लिए बाध्य करने वाली समस्या के कारण कल्याण मार्ग की ओर मोड़ दिया गया. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि यह घटना सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में विफलता के कारण हुई.

FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 11:56 IST



Source link

x