थार की टक्कर से फंसी एक्टिवा, 200 मीटर तक घिसट गया सवार, मौके पर ही दम तोड़ा
करनाल. हरियाणा के करनाल में मंगलवार को तेज रफ्तार नई थार ने एक एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी, इस हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई. हादसे से घबराए थार चालक ने मौके से फरार होने के लिए अपनी स्पीड और बढ़ा दी जिससे एक्टिवा उसके अगले पहिए में फंसकर घिसटती हुए आगे चली गई. करीब 200 मीटर तक घिसट जाने के बाद एक्टिवा सवार गंभीर हालत में सड़क पर गिर गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
इधर, मौके से करीब 1 किमी दूर जाकर थार का टायर फट गया और पुलिस ने इसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि थार गाड़ी एक दिन पहले ही खरीदी गई थी. इसके अगले हिस्से में एक्टिवा बुरी तरह फंसी हुई थी. थार की टक्कर से मारे गए व्यक्ति की पहचान सेक्टर-5 के रहने वाले हरवंश गोविंद (50) के रूप में हुई है. वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे.
थार रोकी नहीं, टक्कर के बाद और बढ़ा दी स्पीड
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि हरवंश घर से एक्टिवा पर ड्यूटी के लिए निकले थे. जब वह साईं मंदिर के पास चौक पर पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार थार ने उन्हें टक्कर मार दी. उनकी एक्टिवा थार के अगले हिस्से में फंस गई. थार के ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की जगह स्पीड और बढ़ा ली. इससे वह एक्टिवा और उस पर सवार हरवंश को घसीटती हुई ले गई.
खून से लथपथ थे हरवंश, मौके पर ही दम तोड़ा
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब 200 मीटर बाद हरवंश एक साइड में गिर गए. इसके बाद लोग तुरंत सड़क पर खून से लथपथ पड़े हरवंश के पास पहुंचे. वह दम तोड़ चुका था. इसके बाद उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाकर उन्हें घटना की सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, हरवंश के घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि हरवंश बहुत अच्छे और नियंत्रण से गाड़ी चलाते थे; इस हादसे में थार चालक की गलती है. उसने एक दिन पहले ही थार खरीदी थी और वह तेज रफ्तार से चला रहा था.
Tags: Haryana news, Haryana News Today, Haryana police, Hindi news india, Honda Activa, Karnal crime news, Karnal news, Latest hindi news, Live hindi news, Road accident, Today hindi news, Up hindi news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 02:16 IST