थोड़ी लागत… ज्यादा कमाई, 500 रुपये किलो में बिकती है ये घास, किसी भी जमीन पर उगाएं
[ad_1]
अर्पित बड़कुल/दमोह: हींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा होय… यह कहावत इस घास के लिए उपयुक्त है. आधुनिक खेती में अब किसान इस घास की खेती से लखपति बन रहे हैं. लेमन ग्रास कोई ऐसी-वैसी घास नहीं. इसकी खेती के लिए सिर्फ बीज खरीदने की जरूरत होती है. दमोह ब्लॉक के अभाना ग्राम के नजदीक टिकरिया टोला के रहने वाले किसान बहादुर सिंह लोधी 4 साल से लेमन ग्रास की खेती करते आ रहे हैं. उन्हें 1 साल में करीब 50 से 60 हजार रुपये का मुनाफा हो रहा है.
किसान बहादुर सिंह लोधी ने बताया कि लेमन ग्रास की खेती करना बेहद आसान है. इसकी खेती आप किसी भी प्रकार की कृषि भूमि दोमट मिट्टी, काली मिट्टी, पीली मिट्टी या फिर कम पानी वाली जगह पर आसानी से कर सकते हैं. ये जीरो बजट की खेती है. शुरुआती दौर में बस बीजों को खरीदने के लिए पूंजी का निवेश करनी होती है. जब फसल आ जाती है, तो फिर इसे तने तक काटकर अच्छी तरह से छाया वाली जगह पर सूखा लें. फिर इसकी पैकिंग कर सीधे बाजार में बेच सकते हैं. कोरोना काल में बड़े शहरों में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड थी, जिसे करीब 500 से 600 प्रति किलो में बेचा था. तब से यही रेट चलता आ रहा है.
20 डिसमिल जमीन में उग रहा लाखों की घास
वर्तमान समय में लेमन ग्रास की डिमांड काफी है, जो स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. इसका इस्तेमाल ऑर्गेनिक चाय बनाने के लिए किया जाता है, जो 100% शुद्ध होती है. इसकी खेती करने वाले बहादुर सिंह लोधी महज 20 डिसमिल कृषि भूमि पर सालाना 1 से 2 कुंतल लेमन ग्रास उगा रहे हैं. जिसे दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, दमोह और इंदौर में बेचकर करीब 50 से 60 हजार का मुनाफा कमा रहे हैं. ये लो बजट की खेती है. जिसे एक बार करने पर आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं. इसमें किसी भी प्रकार की दवा का छिड़काव नहीं करना होता. यह स्वाद में नींबू की तरह होती है. इसके अलावा इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं.
.
Tags: Agriculture, Damoh News, Farming, Local18
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 06:16 IST
[ad_2]
Source link