दमोह में भूमाफिया पर सख्त एक्शन, अवैधानिक रूप से प्लाट काटकर बेचने वाले 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज FIR lodged against 3 people who cut and sold plots illegally
दमोह. MP के दमोह जिले में तेजी से पेर पसार से भूमाफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी चल रही है. जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर का कहना है किअवैध कॉलोनाइजेशन चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र में हो या शहरी क्षेत्र में हो, इसको किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे प्रकरणों को चिन्हांकित करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने के सभी एसडीएम को आदेश जारी किए हैं.
3 लोगों पर एफआईआर दर्ज
DM सुधीर कोचर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे ऐसे प्रकरण में सख्त कार्रवाई करें. जहां भी बिना संपूर्ण प्रक्रिया के अवैधानिक रूप से प्लाट काटकर बेचे जा रहे हैं. ऐसी अवैध कॉलोनी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस दिशा में प्रतिबद्धता से काम किया जा रहा है, जिसको लेकर दमोह एसडीएम आर एल बागरी ने लाड़न बाग गांव में रानू पति प्रमोद दुबे एवं ग्राम हिरदेपुर में दयाशंकर एवं कमल द्वारा छोटे-छोटे टुकड़ों में कृषि भूमि को विखंडित कर लोगों को प्लाट के रूप में विक्रय करने पर एफआईआर दर्ज करवाई है.
मूलभूत सुविधाओं के अभाव में नहीं होगी जमीन की बिक्री
दरसअल अब तक भूमाफिया मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, सड़क, पार्क, नाली आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं कराए बिना ही लोगों को जमीन विक्रय कर देते थे. ऐसे मुश्किल हालातों में प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ जाती थी. जिसको लेकर DM सुधीर कोचर ने सख्त कदम उठाया है. जिले में जितने भी ऐसे प्रकरण आज तक निलंबित है, सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
इनके विरुद्ध न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह में प्रकरण दर्ज कर, मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम की धारा 61 घ के तहत आदेश पारित किया गया एवं कार्रवाई हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दमोह को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए है. उक्त आदेश के पालन में सचिव ग्राम पंचायत हिरदेपुर एवं लाड़न बाग द्वारा दमोह थाना देहात में संबंधित के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई है.
Tags: Damoh News, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 14:31 IST