दरभंगा एम्स के साथ PM मोदी देंगे 12000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, रेल-रोड विकास पर जोर
दरभंगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवम्बर को दरभंगा पहुंच कर यहाँ एम्स की आधारशिला रखने के साथ भूमिपूजन में शामिल होंगे. साथ ही वे 12,000 करोड़ रुपयों से अधिक के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की आधारशिला और लोकार्पण करेंगे. वे दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर और भी कई जिलों के लिए कई सारी सौगातें की घोषणा कर सकते हैं. वे रेलवे बाईपास कक्कड़घटी स्टेशन का उद्घाटन, रोसरा बहेड़ी और दरभंगा रामनगर के बाईपास सड़क का शिलान्यास करेंगे. वे अररिया कलगलिया सड़क का उद्घाटन और झंझारपुर से लौकहा ट्रेन का शुभारंभ करेंगे.
पीएम मोदी एम्स वाली जगह शोभन बाईपास में ही एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. सभास्थल को तैयार कर लिया गया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी सभास्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया और अपनी संतुष्टि भी जताई. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी यहां से बिहार चुनाव प्रचार अभियान का श्रीगणेश करेंगे. पीएम मोदी के दरभंगा दौरे को लेकर बड़ी तैयारियां की गईं हैं.
ये भी पढ़ें: इंस्पेक्टर के घर में दिन में घुस गए चोर, वृद्ध मां की कर दी हत्या, रो पड़ा पूरा पुलिस विभाग
राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष पर हमला
इधर, दूसरी तरफ भाजपा ने एम्स शिलान्यास के बहाने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष पर हमला भी किया है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी इस देश का नमक खाते हैं और जब अमेरिका जाते हैं तो विदेश की धरती से अपने देश के खिलाफ खूब बोलते हैं. दिलीप जायसवाल इतने पर नहीं रुके बल्कि उन्होंने यहाँ तक कहा कि विपक्ष अपनी राजनीतिक दुकानदारी चलाने के लिए ये लोग देश विरोधी ताकत से भी हाथ मिला सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर के लिए मोटी रकम मांग रहा था बड़ा अफसर, नोट देते ही जो हुआ, नहीं होगा यकीन
दरभंगा एम्स में बिना दल का नाम पूछे सबका इलाज होगा
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि देश के मुसलमानों को भाजपा का डर दिखाकर कांग्रेस तुष्टिकरण की सिर्फ राजनीति करती है लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है. वे यहाँ एक दिन सबका साथ और सबका विकास हो वह दिन देखना चाहते हैं. इसके आलावा उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते कहा कि जो लोग दरभंगा एम्स को सगूफा और जुमला बता रहे थे. उनके मुँह पर आज बड़ा तमाचा लगा है और वे लोग अपना मुँह छिपाये भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब एम्स का निर्माण पूरा हो जाएगा. इसके बाद यहाँ बिना दल पूछे इंडी गठबंधन वालों का भी इलाज किया जायेगा. इसके आलावा उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन की भी पूरी जानकारी दी.
Tags: Bihar News, Bihar news today, Darbhanga new, Darbhanga news, PM Modi, Pm modi news, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 23:52 IST