दरभंगा में एम्स निर्माण के शिलान्यास को लेकर तैयारियां शुरू, प्रधानमंत्री के आगमन के लिए हेलीपैड निर्माण जारी


अभिनव कुमार/ दरभंगा: दरभंगा में प्रस्तावित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के निर्माण के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है, जहां से वे भाषण स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे. कार्यक्रम की तिथि 13 नवंबर निर्धारित की गई है. इसे लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

हेलीपैड की विशेषताएं
– सुरक्षा प्रबंध : प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
– लैंडिंग पॉइंट : हेलीपैड से भाषण स्थल की दूरी लगभग 100 मीटर है, जिससे प्रधानमंत्री वहां आसानी से पहुंच सकेंगे.

जिला प्रशासन की तैयारी
जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं. जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की पूरी तरह निगरानी कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के आगमन को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है.

मिथिलांचल के लोगों में उत्साह
दरभंगा में एम्स निर्माण की घोषणा से मिथिलांचल के लोगों में अत्यधिक उत्साह है. वे इसे क्षेत्र के विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के रूप में देख रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि एम्स का निर्माण न केवल उच्च-स्तरीय चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा देगा बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी मददगार होगा.

परियोजना की जानकारी
एम्स का निर्माण 188 एकड़ में 1264 करोड़ की लागत से किया जाएगा, जो 36 महीनों में पूरा होना है. प्रधानमंत्री के शिलान्यास के साथ, बिहार दूसरा एम्स वाला राज्य बन जाएगा, जिससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. बिहार के लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है और इस आयोजन के मद्देनज़र अधिकारियों के साथ सुरक्षा बल लगातार व्यवस्था में लगे हुए हैं.

Tags: Bihar News, Local18



Source link

x