दर्दनाक: रस्मों के दौरान बिगड़ी तबीयत फिर भी लिये फेरे, शादी के महज 6 घंटे बाद ही दुल्हन की मौत



3118851 CON IMG 20230624 WA0098 दर्दनाक: रस्मों के दौरान बिगड़ी तबीयत फिर भी लिये फेरे, शादी के महज 6 घंटे बाद ही दुल्हन की मौत

नवादा. बिहार से मर्माहत करने वाली एक खबर आ रही है जिसने सभी को अंदर से झकझोर दिया. विवाह के महज कुछ घंटे के अंदर ही नवविवाहित दुल्हन की मौत हो गयी. दुल्हन की मौत होते ही खुशी भरा माहौल ग़म में तब्दील हो गया. घटना बिहार के नवादा जिला की है.

जिले के कौआकोल थाना के महापुर गांव में इस घटना इलाके के हर लोगों के दिल को झकझोर कर रख दिया है. जानकारी के अनुसार महापुर गांव में एक नवविवाहिता युवती की शादी के पांच-छः घंटे बाद ही मौत हो गई. बताया जाता है कि महापुर गांव निवासी सुबोध मिस्त्री के बेटे रोहित शर्मा की शादी झारखंड राज्य अंतर्गत कोडरमा के लालगढ़ गांव के एक युवती से शुक्रवार की दोपहर नवादा के शोभनाथ मंदिर में संपन्न हुई थी.

जहां वैवाहिक रस्म के दौरान ही युवती बेहोश हो गई थी. उसके बाद किसी तरह वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद नवविवाहित जोड़ा महापुर गांव शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे आया. यहां गाल सेंकाई रस्म के दौरान युवती फिर बेहोश हो गई. इसके बाद आनन-फानन में स्वजनों द्वारा नवविवाहिता को पास के ही अलीगंज बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां से उसे नवादा रेफर कर दिया गया परन्तु विधि का विधान कहें रास्ते में ही नवविवाहित की मौत हो गई.

इस घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया. खुशी का माहौल अचानक पूरी तरह मातम में बदल गया. घटना के बाद नवविवाहिता को महापुर गांव में ही शनिवार को सगे सम्बन्धियों की मौजूदगी में दाह संस्कार कर दिया गया. स्थानीय लोग मौत की वजह लू लग जाना बता रहे हैं. इस घटना की जानकारी जिसे भी मिली वो सुनकर स्तब्ध रह गया.

Tags: Bihar News, Bride and groom story, Nawada news



Source link

x