दानापुर, मुजफ्फरपुर, पटना समेत कई शहरों के लिए ये हैं स्पेशल ट्रेनें, मिल रहा है कंफर्म टिकट
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के कई शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों का संचालन 30 अप्रैल से शुरू हो जाएग. यात्री सुविधाजनक सफर के लिए ट्रेनों का शेड्यूल देखकर तुरंत रिजर्वेशन करा सकते हैं.
ट्रेन नंबर 09122 दानापुर-उधना एसी स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल को दानापुर से 2.35 बजे प्रस्थान कर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते 2 मई को 03.00 बजे उधना पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 06 कोच लगेंगे.
घर में रखने पर अपराध नहीं, पर ट्रेन में लेकर सफर करना गलत, आरपीएफ रह गयी सन्न, दर्ज किया मामला
ट्रेन नंबर 09040 जयनगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल को जयनगर से 6 बजे प्रस्थान कर दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते 1 मई को उज्जैन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 09002 जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 30 मई को जयनगर से 06.00 बजे प्रस्थान कर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन उज्जैन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 09104 मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल ट्रेन 30 मई को मुजफ्फरपुर से 1 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, सोनपुर, छपरा के रास्ते दूसरे दिन उधना पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 09044 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल को बरौनी से 11.00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज के रास्ते दूसरे दिन बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 09050 पटना-रतलाम स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल को पटना से 2 बजे प्रस्थान कर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन 8.30 बज रतलाम पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 09094 पटना-सूरत एसी स्पेशल ट्रेन दिनांक 2 मई को पटना से 2.00 बजे प्रस्थान कर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन सूरत पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 09038 भागलपुर-सुरत स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.04.2024 को भागलपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 16.30 बजे पालधी पहुंचेगी ।
.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Special Train
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 07:01 IST