दारू का नशा, पुलिस की हनक और बीच सड़क पर महिलाओं से छेड़खानी…फिर भीड़ ने भी अच्छे से समझा दिया!
जमुई. बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन, इसके बाद भी कई बार ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जब पुलिस वाले ही इस कानून को तोड़ने का काम करते हैं. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आया है, जहां पुलिस का वाहन चलाने वाला एक निजी चालक ही शराब के नशे में धुत होकर अपने दो अन्य साथियों के साथ हंगामा कर रहा था. यही नहीं नशे में धुत चालक ने मौके पर महिला के साथ छेड़खानी भी की.
हंगामा और छेड़खानी देख स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. फिर पिटाई करते हुए डायल 112 को फोन कर पुलिस को सौंप दिया. नशे में धुत गिरफ्तार नगर थाना के निजी चालक का नाम अमलेंदु कुमार बताया गया है. जानकारी के अनुसार बीती रात शहर के नीमा इलाके में शराब के नशे में धुत पुलिस का निजी चालक थाना चौक से आगे सड़क पर हंगामा करते हुए उधर से जा रही महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगा, जिसे देख स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. मौका देख चालक के दो साथी तो वहां से भाग गए. लेकिन, अमलेंदु को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर पुलिस को सौंप दिया.
साथ ले गयी डायल 112 की पुलिस
नशे में धुत पुलिस वाहन के चालक अमलेंदु कुमार का वीडियो भी सामने आया है. इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ दिख रहा है कि नशे में धुत चालक अपना नाम-पता भी साफ तौर पर नहीं बता पा रहा है. वीडियो में यह भी देख रहा है कि स्थानीय लोगों के बुलाने पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस उस शख्स को अपने कस्टडी में ले साथ ले जा रही है. इस घटना के बाद पकड़े गए चालक का मेडिकल जांच कराया गया है. वहीं महिला के आवेदन के बाद नगर थाना में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मां-बेटी के साथ छेड़खानी
पुलिस के पास आवेदन दर्ज करने वाली महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी और बेटे के साथ घर से बाजार की तरफ आ रहे थे. तभी बाइक सवार तीन लोग उसके साथ बदतमीजी करने लगे, जब उनका विरोध किया गया तो वे लोग खुद को पुलिस वाले बताएं और कहा कि हम पुलिस वाले हैं हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ेगा. तभी वहां भीड़ जुट गई, जिसमें दो लोग भाग गए और वह मौजूद लोगों ने एक को पकड़ लिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया.
2 और लोगों की तलाश
वहीं इस मामले में एसडीपीओ सतीश सुमन ने यह जानकारी दिया है कि बाइक पर सवार तीन लोगों के द्वारा एक महिला और पुरुष के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बाकी दो लोगों की पहचान की जा रही है. आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस आगे की अनुसंधान कर रही है.
Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar police, Woman molestation
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 16:00 IST