दिनरात शॉपिंग करता था शख्स, सिर्फ कैश में करता था पेमेंट, कड़कड़ाते नोटों की ये निकली असलियत
Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Indore News: एमपी के इंदौर में गजब हो गया. यहां एक युवक को नकली नोटों की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में युवक ने राजस्थान से नोट लाने की बात कही है.
इंदौरः मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले इंदौर से अजब गजब वाक्या सामने आया. यहां एक युवक को खरीदारी करने का शौक था. वह राजस्थान से रुपए कमाकर इंदौर पहुंचकर बाजार में खूब खरीदारी करता था. लेकिन खास बात ये थी कि वह ऑनली कैश पेमेंट करता था. एक दिन पुलिस को शक हुआ, तो उसे बाजार से उठाकर सीधे थाने ले आई. जब उससे पूछताछ की गई, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. उसकी कमाई की ट्रिक से पर्दा उठ गया. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है.
मामला इंदौर की लसूड़िया थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 500 रुपए के 46 नकली नोट बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह राजस्थान से सस्ते दामों पर जाली नोट खरीदकर इंदौर के बाजार में चलाता था. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः महाकुंभ में खो गई सास, खूब रोई बहू, लोगों ने कहा- इसको देखकर लगता है…
आरोपी का नाम शुभम रजक (26) है. वह मूलतः मध्य प्रदेश के रहने वाला है और राजस्थान से वह नकली नोट लेकर आता था. पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे राजस्थान के रहने वाला एक व्यक्ति आधी कीमत में नकली नोट देता था. जिन्हें मार्केट में चलाने के बाद उसे आधी कीमत चुकानी पड़ता थी. आरोपी के पास से 500 रुपए के 46 नकली नोट यानी कुल 23 हजार रुपए बरामद हुए हैं. साथ ही उसके पहचान के कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. पुलिस आरोपी के बताए अनुसार राजस्थान कनेक्शन खंगाल रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी के संबंध में इंदौर के बाजार से सूचना मिली थी. आरोप था कि युवक ने नकली 500 के नोट से खरीदी की है. इस पर पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई, तो उसके पास नकली नोटों की गड्डी बरामद हुई. सख्ती से पूछताछ में युवक ने राजस्थान के गैंग से जुड़ा होने की बताई है. राजस्थान में भी आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामले की गहन जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं.
Indore,Indore,Madhya Pradesh
January 21, 2025, 12:59 IST