दिलीप कुमार-राजेश खन्ना के दर्जी से इस एक्ट्रेस ने रचाई थी शादी, राष्ट्रपति के सामने दी परफोर्मेंस, बेटियों का है आज बड़ा नाम
Who Is This Actress: दिलीप कुमार, राजेश खन्ना के दर्जी से एक्ट्रेस ने रचाई थी शादी
नई दिल्ली:
बॉलीवुड वैसे तो शो बिज की दुनिया है जो ग्लैमर से चकाचौंध है. इसी दुनिया में कुछ ऐसे सितारे भी हुए हैं जो अपने हुस्न से ज्यादा अपने हुनर के लिए सराहे गए हैं. जिन्होंने फिल्मों में एक से बढ़ कर एक रोल तो किए ही हैं. साथ में थियेटर में भी खूब काम किया है. गुजराती थियेटर को एक अलग मुकाम तक पहुंचाने का जिम्मा इस एक्ट्रेस ने बखूबी संभाला. खुद तो अभिनय जगत में खूब क्रिएटिव काम किया. उनके बाद उनकी बेटियों ने भी एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम रोशन किया. क्या आप जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस.
दिलीप – राजेश के दर्जी संग की शादी
ये एक्ट्रेस हैं दीना पाठक. जो मौसम, घरोंदा, गोलमाल, चितचोर जैसी कई फिल्मों में दिख चुकी हैं. उन्होंने 120 फिल्मों में काम किया साथ ही गुजराती थियेटर को नए मुकाम पर पहुंचाया. दीना पाठक ने बलदेव पाठक से शादी की थी. उस जमाने में बलदेव पाठक दिलीप कुमार औऱ राजेश खन्ना जैसे सितारों के कपड़े सिला करते थे. दीना को उनसे प्यार हो गया था और दोनों ने लव मैरिज की थी. दोनों की दो बेटियां हैं रत्ना पाठक और सुप्रिया पाठक. दोनों ही उम्दा एक्ट्रेस हैं और जबरदस्त थियेटर आर्टिस्ट भी हैं. बता दें कि रत्ना पाठक की शादी नसीरुद्दीन शाह के साथ हुई है. जबकि सुप्रिया पाठक ने शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर से शादी की.
राष्ट्रपति के सामने किया परफोर्म
दीना पाठक ने बॉलीवुड में भले ही लीड रोल्स न किए हों लेकिन गुजराती थियेटर में खूब काम किया. जिसकी ख्याति राष्ट्रपति भवन तक भी पहुंची थी. वो ऐसी पहली गुजराती कलाकार थीं जिन्हें राष्ट्रपति भवन में अपने हुनर के जौहर दिखाने का मौका मिला था. साल 1957 में दीना पाठक ने देश के तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के सामने परफोर्म किया था. एक्टिंग के अलावा दीना पाठक ने खूब सोशल सर्विस भी की. वो नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वूमेन की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहीं.