दिल्‍लीवालों के लिए बड़ी खबर, जिसका डर था वही हुआ, सभी प्राइमरी स्‍कूल बंद, CM आतिशी के इस आदेश को पढ़ लें – all primary schools closed shift to online classes rising air pollution chief minister atishi marlena order


नई दिल्‍ली. देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में जिस बात का डर था, आखिरकार वही हुआ. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में एयर पॉल्‍यूशन की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार ने सभी प्राइमरी स्‍कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है. बच्‍चों की पढ़ाई-लिखाई बाधित न हो इसके लिए दिल्‍ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्‍कूल को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का फैसला किया है. मुख्‍यमंत्री आतिशी मर्लेना ने X पर एक पोस्‍ट के जरिये इसकी जानकारी दी है. बता दें कि दिल्‍ली में पिछले कुछ दिनों से AQI लेवल (एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स) 400 के ऊपर बना हुआ है. इसके चलते खुली हवा में जाने से आंखें में जलन और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्‍याएं सामने आने लगी हैं. इसके साथ ही दिल्‍ली NCR में GRAP-3 लागू करने की घोषणा भी कर दी गई है. 15 नवंबर से यह लागू हो जाएगा, जिसके तहत कई तरह के सख्‍त प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी ने X पर एक पोस्‍ट जारी कर प्राइमरी स्‍कूलों को बंद करने को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एयर पॉल्‍यूशन के बढ़ते स्‍तर को देखते हुए सभी प्राइमरी स्‍कूल को बंद किया जा रहा है. इसके साथ ही इन सभी स्‍कूलों को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें कि गुरुवार को ही CAQM ने दिल्ली में GRAP-3 लागू करने के निर्देश दिए थे. बता दें कि ग्रैप-3 लागू होने के बाद कई तरह के प्रतिबंध लग जाते हैं. ऑड-ईवन पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

दिल्‍लीवालों के लिए गुरुवार का दिन बहुत भारी, घर से पूरी तैयारी के साथ निकलें, हालात बहुत ज्‍यादा खराब होने के आसार





Source link

x