दिल्‍लीवालों को लगा तगड़ा पलीता, न्‍यू ईयर से पहले लाखों लोगों की जेब हुई ढीली, नहीं सुधरे तो और होगी बुरी हालत – happy new year become nightmare for 280000 people police issue challan rupees 280 crore PUCC violation



delhi traffic 1 2024 12 71911c24b7e92af6bc340d629aeddd34 दिल्‍लीवालों को लगा तगड़ा पलीता, न्‍यू ईयर से पहले लाखों लोगों की जेब हुई ढीली, नहीं सुधरे तो और होगी बुरी हालत - happy new year become nightmare for 280000 people police issue challan rupees 280 crore PUCC violation

नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में नियम कायदे का सख्‍ती से पालन कराया जाता है. इसके बावजूद दिल्‍लीवाले हैं कि मानते ही नहीं. इसकी एक और वानगी सामने आई है. सलाह के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले हजारों लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. इनलोगों से करोड़ों रुपये की वसूली की जानी है. इन सभी को नोटिस भेजा जा चुका है. अब इनसे वसूली की जाएगी. दरअसल, दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ एक्‍शन लिया है. बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात नियमों का पालन करने को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाता है. इसके बावजूद काफी लोग ऐसे हैं जो मानने को तैयार नहीं हैं. अब न्‍यू ईयर से पहले ऐसे लोगों की जेब ढीली होगी.

FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 18:47 IST



Source link

x