दिल्ली एयरपोर्ट, बेंगलुरु, मुंबई… इस एक शख्स की गिरफ्तारी के लिए देश भर के हवाई अड्डों पर अलर्ट



Untitled design 2024 12 39c39a505c84c4e3f8110604dde8c1db दिल्ली एयरपोर्ट, बेंगलुरु, मुंबई... इस एक शख्स की गिरफ्तारी के लिए देश भर के हवाई अड्डों पर अलर्ट

हाइलाइट्स

दिलीप बोथरा पर 26 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आऱोपआरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया थासंदिग्ध विदेश न भाग जाए इसलिए ये अलर्ट

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे की पुलिस ने देश के सभी एयरपोर्ट को एहतियाती अलर्ट जारी किया है. करण दिलीप बोथरा नाम के कथित फ्रॉड को देश से बाहर भागने से रोकने के लिए पुणे पुलिस ने पूरे देश के एयरपोर्ट पर संपर्क कर इस शख्स को पकड़ने में मदद करने के लिए कहा है यदि वह देश से बाहर भागने की कोशिश करता है. दिलीप बोथरा पर 26 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आऱोप है.

ईयर एंड और क्रिसमस के हॉलिडे सीजन में एय़रपोर्ट पहले ही चौकन्ने औऱ व्यस्त रहते हैं. ऐसे में सहायक पुलिस निरीक्षक और जांच अधिकारी दत्तात्रेय वाघमारे ने कहा, हमने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उसने हमें बताया कि वह शहर से बाहर है. उसने कहा था वापस आकर पुलिस को रिपोर्ट करेगा मगर किया नहीं. हमने सभी हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संदिग्ध विदेश न भाग जाए. कुछ दिन के इंतजार के बाद ये अलर्ट जारी किया गया है. एयरपोर्ट के इमिग्रेशन और सुरक्षा काउंटरों पर निगरानी बढ़ा दी गई है

क्या है पूरा मामला…
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे के गणेशखिंड रोड के नितिन सुरेश अग्रवाल और पर्पल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की शिकायत के आधार पर चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. करण दिलीप बोथरा सैलिसबरी पार्क के पिटालेनगर का रहने वाला है.

बोथरा ने कथित तौर पर एक रियल एस्टेट डेवलपर को धोखाधड़ी वाले स्टील व्यवसाय में निवेश करने के लिए मजबूर किया और पैसे लेकर भाग निकला. शिकायत में कहा गया है कि बोथरा ने हाई रिटर्न का वादा करके स्टील और मेटल के बिजनस में निवेश करने के लिए पहले तो अग्रवाल का विश्वास जीता और फिर धीरे धीरे ये पैसे हथिया लिए. ये पूरा कांड अप्रैल 2023 और 17 दिसंबर, 2024 के बीच पर्पल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में हुआ.

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सोना तस्करी की 2 कोशिशें नाकाम की गई हैं. कस्टम अधिकारियों और पुलिस की सूझबूझ से एक युवक और एक महिला को अलग अलग दिनों में लाखों के सोने के साथ दबोचा गया था.

Tags: Pune news



Source link

x