दिल्ली का ये ‘किनारी’ बाजार महिलाओं की पहली पसंद, हर तरह की लेस, बॉर्डर और लटकन उपलब्ध
गौहर/दिल्ली. दिल्ली के बाजार जितने मशहूर हैं उतनी ही इनकी अपनी कई विशेषताएं भी हैं. पुरानी दिल्ली का ‘किनारी बाजार’ भी इन्हीं बाजारों में से एक है, यह मुगल काल में बनाया गया था. इस बाजार का नाम यहां पर मिलने वाली गोटा किनारी, फैंसी लेस, बॉर्डर और लटकन के कारण ही ‘किनारी बाजार’ रखा गया है. इसमें आपको 500 से अधिक दुकानें ऐसी मिल जाएंगी जहां पर महिलाओं के कपड़ों की सजावट के लिए फैंसी लेस, बीड्स और अन्य तरह की कीनारियों की कलेक्शन मौजूद है.
मुकेश जैन नाम के दुकानदार ने बताया कि इस ‘किनारी बाजार’ से देश के कई राज्यों और विदेशों में भी किनारी गोटा और कई फैंसी आइटम्स भेजी जाती हैं. इस बाजार में कई ऐसी दुकानें भी हैं जहां पर आपको डिजाइनदार लेस, जरी बॉर्डर, पारसी बॉर्डर और कई प्रकार की दुपट्टे पर लगाने वाली लटकन भी मिल जाएगी. इस बाजार में ज्यादातर होलसेल रेट पर ही चीजें बेची जाती हैं जो कि रिटेल दुकानों से काफी सस्ती होती हैं.
कैटरीना वेडिंग लेस
यहां के एक दुकानदार ने बताया कि ‘कैटरीना कैफ’ की शादी में उसके दुपट्टे पर लगी लेस यहां पर कैटरीना लेस के नाम से काफी बिक रही है. इस बाजार में कई और प्रकार के किनारी गोटे, लेस और झालर भी काफी फेमस हैं जैसे कि आर.डी.एक्स लेस, नलकी झालर, सूजनी झालर, किरण झालर. यहां पर सर्दियों में चलने वाली जरकन नग लेस और गर्मियों के लिए कॉटन लेस और नेट लेस भी काफी फेमस है.
त्योहारों के लिए खास
इस बाजार में आपको दिवाली, जन्माष्टमी और रक्षा बंधन जैसे त्योहारों पर सजावट के लिए काफी कुछ मिल जाएगा. आर्टफिशल फूल, मालाएं, रंग बिरंगी झालर, फैंसी कागज की वस्तुएं, मूर्तियों की सजावट वाली चीजें, फैंसी राखियां, कढ़ाईदार पोटली, फैंसी गिफ्ट बॉक्स और अन्य प्रकार की ऐसी कई चीजें आपको यहां पर मिल जाएंगी, लेकिन इन त्योहारों पर यह बाजार काफी भीड़भाड़ वाला हो जाता है.
किनारी बाजार कैसे पहुंचे
इस बाजार में पहुंचने के लिए आपको यलो मेट्रो लाइन से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 5 से बाहर निकलते ही आप किसी भी रिक्शा से इस बाजार में 10 मिनट में पहुंच जाएंगे. यह बाजार सिर्फ रविवार के दिन बंद रहता है. यह सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच खुल जाता है और रात 8:00 से 8:30 बजे के आसपास बंद हो जाता है.
.
Tags: Delhi news, Delhi-NCR News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 16:15 IST