दिल्ली के लोगों ने विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार, बोले- हम आजाद देश के गुलाम नागरिक, ‘फ्री होल्ड नहीं तो वोट नहीं’



HYP 4869842 cropped 23122024 075652 img 20241221 143213 waterm 2 दिल्ली के लोगों ने विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार, बोले- हम आजाद देश के गुलाम नागरिक, 'फ्री होल्ड नहीं तो वोट नहीं'

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कैंट विधानसभा यानी दिल्ली छावनी के लोगों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया है. दिल्ली छावनी के लोगों ने विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को वोट न देने और चुनाव का विरोध करने का फैसला किया है. इसकी वजह जानने के लिए जब गोपीनाथ मार्केट दिल्ली कैंट के ट्रेडर्स एंड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री आशु जैन से लोकल 18 की टीम ने बातचीत की.

जानें क्यों है इतना विरोध

आशु जैन ने बताया कि दिल्ली छावनी के लोगों की मांग है कि उनके घर और दुकानों को फ्री होल्ड किया जाए. उन्होंने बताया कि फ्री होल्ड का मतलब है कि भारत के 62 कैंट क्षेत्र आर्मी के अधीन आते हैं. सिविल नोटिफाइड एरिया जहां पर नागरिक रहते हैं. वहां की जमीन आज भी लीज प्रॉपर्टी है.  जबकि भारत में लीज खत्म हो चुकी है, लेकिन आज भी दिल्ली छावनी और अलग जितने भी कैंट हैं. देश भर में वहां की जनता आज भी लीज की प्रॉपर्टी पर रह रही है.

उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी के पेपर तो उनके नाम हैं. यानी जितने भी दिल्ली छावनी या भारत के 62 कैंट में रहने वाले लोग हैं. उनकी दुकान और घर के कागज तो उनके ही नाम हैं. इसके बावजूद वो अपनी प्रॉपर्टी के मालिक नहीं हैं. इसीलिए आज भी दिल्ली छावनी और भारत के 62 कैंट क्षेत्र में रहने वाली जनता आजाद भारत की गुलाम नागरिक है.

अपनी मर्जी से नहीं लगा सकते एक भी ईंट

आशु जैन ने बताया कि दिल्ली छावनी के लोगों के पास उनकी दुकान और घर के पूरे कागजात हैं, लेकिन अगर दुकान या घर में कोई मरम्मत करते हैं, तो इसका हक उन्हें नहीं है. अपनी मर्जी से दिल्ली छावनी की जनता अपने घर और दुकान में एक ईंट भी नहीं लगा सकती. अगर मरम्मत कराने चलते हैं तो कोर्ट का नोटिस आ जाता है और उसे तोड़ दिया जाता है. ऐसे में दिल्ली छावनी की जनता अब पूरी तरह से परेशान हो चुकी है.

वहीं, गोपीनाथ मार्केट के संगठन से जुड़े दूसरे सदस्य कपिल अग्रवाल ने कहा कि इस बार दिल्ली छावनी का एक ही नारा है. घर और दुकानों को फ्री होल्ड नहीं ,तो वोट नहीं. इस बार कोई भी हमारे दरवाजे पर वोट मांगने आएगा तो उसे फ्री होल्ड का एक बैनर दिखा दिया जाएगा और वोट न देने की बात कह दी जाएगी.

अंग्रेजों के वक्त का कानून हम पर लागू

संगठन से जुड़े दूसरे सदस्यों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अंग्रेजों के समय का कानून अभी भी दिल्ली छावनी में रहने वाले लोगों पर लागू हो रहा है. दुकान, घर और तमाम तरह की चीजों का टैक्स ज्यादा वसूला जा रहा है. कई लोग ऐसे हैं जिनकी 3 से 4 पीढ़ियां इसी क्षेत्र में रही हैं. अब वो सब परेशान होकर यहां से पलायन करने के बारे में सोच रहे हैं. क्योंकि दिन-रात बढ़ता टैक्स और जमीन का मालिक आना हक न होने की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं.

Tags: Delhi Elections, Hindi news, Local18, Public Opinion



Source link

x