दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इतने दिन की होंगी सर्दी की छुट्टियां, इनकी चलेगी एक्स्ट्रा क्लास
दिल्ली सरकार ने आगामी सर्दियों के दौरान सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टियां घोषित कर दी हैं. दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, राजधानी के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे. हालांकि, इस अवधि के दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए विशेष एक्स्ट्रा कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि उनकी शैक्षणिक क्षमताओं में सुधार किया जा सके.
एक्स्ट्रा क्लास का आयोजन
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि इन एक्स्ट्रा कक्षाओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके कमजोर विषयों में सहायता प्रदान करना है. कक्षा 9 और 11 के लिए इन कक्षाओं में मुख्य विषयों जैसे अंग्रेजी, गणित और विज्ञान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. वहीं, कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी कराई जाएगी. विशेषकर, इन कक्षाओं में परीक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्नों और मॉडल पेपर्स का अभ्यास कराया जाएगा.
शिक्षा निदेशालय ने सभी छात्रों से अपेक्षाएं जताई हैं कि वे इन कक्षाओं में अनिवार्य रूप से भाग लें और स्कूल वर्दी में उपस्थित हों. इसके अलावा, इन कक्षाओं में उपस्थिति को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
कक्षाओं का समय और आयोजन
शिक्षा निदेशालय ने कक्षाओं के आयोजन के लिए एक स्पष्ट समय-सारणी भी जारी की है. सुबह की पाली में कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 12:50 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जबकि शाम की पाली में कक्षाएं दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:50 बजे तक होंगी. स्कूलों के प्रमुखों को इन समय-सारणियों का पालन करते हुए छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विशेष जिम्मेदारी दी गई है.
अभिभावकों को सूचित करने के निर्देश
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे कक्षाओं के बारे में अभिभावकों और छात्रों को सूचित करने के लिए विभिन्न संचार माध्यमों का उपयोग करें. इनमें स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी), छात्र डायरी और ग्रुप एसएमएस जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं. इसके साथ ही, स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी छात्र कक्षाओं से वंचित न रहे.
विशेष व्यवस्था
यदि किसी स्कूल में दोनों पालियों के लिए पर्याप्त स्थान की कमी होती है, तो संबंधित स्कूल के प्रमुख जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर आवश्यक समायोजन कर सकते हैं. निदेशालय ने स्कूलों से अपेक्षाएं जताई हैं कि वे सर्दी की छुट्टियां शुरू होने से पहले इस संबंध में अंतिम व्यवस्था सुनिश्चित कर लें.
ये भी पढ़ें:DU स्टूडेंट्स के लिए आ गई खुशखबरी, विदेश में मिलेगा सेमेस्टर पूरा करने का मौका; जानिए क्या है प्लान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI