दिल्ली में अद्भुत रिजॉर्ट… जिसके अंदर बहती है झील, यहां हुई थी ‘सेक्रेड गेम्स’ की शूटिंग, देखें Video
गौहर/दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में एक ऐसा रिजॉर्ट है, जहां एक बार जो गया, फिर उसकी तारीफ करते थकता नहीं. इस पांच सितारा रिजॉर्ट का नाम ‘द रोजियट’ है. यह रिजॉर्ट अपने शानदार सौंदर्य और आलीशान आर्किटेक्चर के लिए प्रसिद्ध है. इस रिजॉर्ट में एक झील है, जो लगभग 110 मीटर लंबी और 4 फीट गहरी है. ‘रोजियट होटल्स और रिजॉर्ट्स’ के एरिया जनरल मैनेजर नमित अग्निहोत्री ने बताया कि इस झील के आसपास प्रसिद्ध वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के कई दृश्य भी फिल्माए गए हैं.
नमित अग्निहोत्री ने यह भी बताया कि यह रिजॉर्ट 8 एकड़ की हरियाली और जल निकायों के साथ एक अद्वितीय शहरी रिजॉर्ट है, जो अपने लाजवाब आर्किटेक्चर के कारण पुरस्कार भी जीत चुका है. नमित ने यह भी बताया कि ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी वेब सीरीज को यहां चार दिन और तीन रातों में फिल्माया गया था. यहां कई बॉलीवुड फिल्मों के दृश्य भी शूट किए गए हैं. नमित का यह भी कहना था कि वह फिल्म या वेब सीरीज को चुनते समय यह ध्यान देते हैं कि वह ब्रांड के अनुकूल होनी चाहिए.
रिजॉर्ट के अंदर झील की खासियत
इस रिजॉर्ट में सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज के गुरुजी के आश्रम के कई दृश्य दिखाए गए हैं. इस झील की खासियत यह है कि इसे रिजॉर्ट के अंदर बनाया गया है. पहले, इस जगह पर एक फार्म हाउस था, जिसमें यह झील पहले से मौजूद थी. फिर रिजॉर्ट के अंदर इसे संरक्षित करके गेस्ट के लिए एक अतिरिक्त लग्जरी विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया गया है. साथ ही, इस झील के किनारे 11 लग्जरियस कमरे भी हैं, जिनसे आप इस झील को साफ-साफ देख सकते हैं और प्रत्येक कमरे के एक निजी द्वार से झील की ओर जाने के लिए एक व्यवस्था है. इस रिजॉर्ट में रुकते समय आप अक्सर गेस्ट्स को इस झील के किनारे आराम करते हुए देख सकते हैं. इस झील का मजा इस रिजॉर्ट में कमरा बुक करके ही लिया जा सकता है.
‘गुरुजी’ के आश्रम के कई दृश्य दिखाए गए
इस रिजॉर्ट में सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज के गुरुजी के आश्रम के कई दृश्य दिखाए गए हैं. इस वेब सीरीज के कई दृश्यों में इस रिजॉर्ट को कई बार दिखाया गया है, जैसे गुरुजी का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी कई लोगों के साथ ध्यान लगाते हुए एक ऐसी जगह पर बैठे हैं, जहां आसपास पानी से भरे हुए कई स्रोत हैं. वहीं कई अन्य दृश्यों में इंस्पेक्टर सरताज सिंह (एक्टर सैफ अली खान) और बत्या एबेलमैन (एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन) को भी इस रिजॉर्ट की झील के पास कई बार बात करते हुए दिखाया गया है. बता दें की इस वेब सीरीज में गणेश गायतोंडे का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के आश्रम के दृश्य किसी और जगह दर्शाए गए हैं.
इस रिजॉर्ट तक पहुंचाने का आसान तरीका
यह रिजॉर्ट दिल्ली के नेशनल हाईवे-8 पर स्थित है. रिजॉर्ट तक पहुंचने के लिए आपको एयरपोर्ट एक्सप्रेस से दिल्ली, एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही किसी भी रिक्शा से आप इस रिजॉर्ट तक 15 से 20 मिनट में पहुंच जाएंगे. यह रिजॉर्ट हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे खुला रहता है. होटल्स और रिजॉर्ट्स की कीमतों के उतार-चढ़ाव के मद्देनज़र इस रिजॉर्ट की कीमतों की जांच और कमरा बुक करने के लिए उनकी वेबसाइट roseatehotels.com पर जाने की सिफारिश की जा सकती है.
.
Tags: Delhi news, Local18, Resorts, Travel 18
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 19:37 IST