दिल्ली में इस बार ठंड का मौसम देर से क्यों आ रहा है? क्या हैं इसके पीछे के कारण



<p>एक वक्त था जब ठंड की बात आती थी तो दिल्ली की सर्दी की उपमाएं दी जाती थीं. लेकिन आज ऐसा नहीं है. यह नवंबर का दूसरा सप्ताह चल रहा है, लेकिन सर्दी का नामो निशान नहीं है. लोग रात में सोते वक्त एसी चला रहे हैं और शाम को आईसक्रीम का मजा ले रहे हैं. ऐसे में ये सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर इस बार सर्दी के मौसम में गर्मी क्यों पड़ रही है. चलिए इस खबर में आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.</p>
<p><strong>इस बार सर्दी क्यों नहीं पड़ रही</strong></p>
<p>टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की कमी और हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी ना होने के कारण दिल्ली में तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक है. यानी पिछले साल इस समय दिल्ली में रात का तापमान लगभग 14.3 डिग्री सेल्सियस रहता था. लेकिन इस साल यह तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हैरानी की बात ये है कि आने वाले कुछ दिन और भी गर्म रहने वाले हैं.</p>
<p><strong>जलवायु परिवर्तन इसके पीछे की वजह</strong></p>
<p>जलवायु परिवर्तन के वजह से पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि हो रही है और इसका सीधा असर ठंड के मौसम पर पड़ रहा है. दरअसल, जलवायु परिवर्तन के कारण बर्फबारी और ठंड के पैटर्न में असंतुलन हो गाय है और इससे भारत जैसे देशों में भी ठंड का मौसम पहले के मुकाबले देर से आ रहा है. खासतौर से उत्तर भारत में यह बदलाव ज्यादा दिखाई दे रहा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां ठंडी हवाएं पश्चिमी हिमालय से आती हैं.</p>
<p><strong>वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक कारण</strong></p>
<p>दिल्ली में ठंड के मौसम का आगमन एक खास वायुमंडलीय स्थिति पर निर्भर करता है. इसमें उत्तर-पश्चिमी हवाएं जिन्हें वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी कहा जाता है, प्रमुख भूमिका निभाती हैं. इस साल इन हवाओं की गति धीमी है, इस वजह से ठंड का मौसम देर से आ सकता है. दरअसल, वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का कारण बनते हैं और इसी वजह से इनका प्रभाव उत्तर भारत में ठंड का माहौल बनाता है. लेकिन इस बार ऐसा फिलहाल देखने को नहीं मिल रहा है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/barauni-junction-accident-painful-death-during-shunting-know-how-train-engines-are-connected-in-other-countries-2821704">बरौनी में शंटिंग के दौरान दर्दनाक मौत, जानें दूसरे देशों में कैसे जोड़े जाते हैं ट्रेन के इंजन</a></strong></p>



Source link

x