दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाला है क्या? चुनाव आयोग ने दिया बड़ा आदेश, चीफ सेक्रेट्री को लिखी चिट्ठी – delhi chunav 2025 dates announcement election commission order officer transfer letter to chief secretary
नई दिल्ली. अगले साल फरवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने की संभावना को देखते हुए इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) प्रशासन से अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों को ट्रांसफर करने को कहा है. चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव को जारी एक पत्र में कहा, ‘आयोग की लगातार यह नीति रही है कि चुनावी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के करवाने से सीधे तौर पर जुड़े अधिकारियों को उनके गृह जिलों या उन स्थानों पर तैनात नहीं किया जाए, जहां उन्होंने काफी लंबे समय तक सेवा दी है.’
चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है और चुनाव 2025 में होने हैं. आयोग को सदन का कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव कराने का अधिकार प्राप्त है, ताकि मौजूदा सदन का कार्यकाल समाप्त होने से पहले नई विधानसभा का गठन हो सके. इलेक्शन कमीशन ने स्पष्ट किया कि चुनावी साल के दौरान मतदाता सूची को दुरुस्त करने में लगे अधिकारियों या कर्मचारियों के संबंध में ट्रांसफर ऑर्डर, संबंधित मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के परामर्श से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद ही लागू किए जाएंगे.
चुनाव आयोग की सामान्य प्रक्रिया
किसी भी राज्य या फिर केंद्र प्रशासित प्रदेश में चुनाव से पहले कई तरह की औपचारिकताओं को पूरा करने के साथ ही कई व्यवस्थाओं को दुरुस्त भी करना होता है. इसके तहत प्रशासनिक तैयारियों को मुकम्मल करना प्राथमिकता पर होता है, ताकि चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके. लंबे समय से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों का ट्रांसफर भी किया जाता है. लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले आयोग की ओर से अधिकारियों के तबादलों से संबंधित निर्देश जारी करना सामान्य प्रक्रिया है.
राजनीतिक दल की तैयारी शुरू
चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी प्लानिंग साफ कर दी है. हालांकि, इलेक्शन कमीशन से पहले दिल्ली में सक्रिय राजनीतिक पार्टियां पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ ही विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी चुनाव तैयारियों को धार देने में जुटी हुई है. आप के शीर्ष नेता लगातर पदयात्रा कर जनता के समक्ष अपने एजेंडों को पहुंचाने में जुटे हैं. बीजेपी के नेता भी लगातार जमीन पर सक्रिय हैं.
Tags: Delhi Elections, Delhi news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 22:47 IST