दिल्ली से चंडीगढ़, पटियाला और अमृतसर तक बदली ट्रैफिक व्यवस्था… 13 फरवरी को घर से निकलने से पहले जान लें यह नया रूट डायवर्जन प्लान
[ad_1]
Traffic Alert: किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने 12 फरवरी की रात और 13 फरवरी पूरे दिन और रात के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दिया है. इस एडवाइजरी में दिल्ली के अंदर हरियाणा, पंजाब से आने वाली भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. साथ ही आज यानी सोमवार रात से सोनीपत, पानीपत, करनाल, पंचकुला, शाहबाद, कुरुक्षेत्र, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, चंडीगढ़ और अमृतसर तक ट्रैफिक रूट में बदलाव कर दिया गया है. ऐसे में आप 13 फरवरी यानी मंगलवार सुबह को सड़क मार्ग से दिल्ली से पंजाब-हरियाणा या पंजाब-हरियाणा के किसी शहर से दिल्ली आ रहे हैं तो यह खबर आपके मतलब की है. हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली आने-जाने वाली सभी तरह के गाड़ियों के आने-जाने को लेकर एक एडवाइजरी जारी किया है.
इन शहरों के लिए जारी हुआ एडवाइजरी
1- दिल्ली से चण्डीगढ़ जाने वाले वाहनों के लिए दिल्लीसोनीपत पानीपतकरनालइन्द्रीलाडवा या करनालकुरूक्षेत्रउमरी चैकंलाडवारादौरयमुनानगर एन एच344ए मुलाना शहजादपुरबरवाला पंचकुला होते हुए चण्डीगढ़ जा सकते हैं.
2- दिल्ली से चण्डीगढ़ जाने वाले वाहनों के लिए कुरूक्षेत्र शाहबाद साहा शहजादपुर पंचकुला होते हुए भी चण्डीगढ़ जा सकते हैं.
3- दिल्ली से पटियाला, लुधियाना, जलन्धर, अमृतसर सहित पंजाब में आने के लिए हल्के वाहनसोनीपतपानीपतकरनालपिपली चैक से बाई तरफ मुड़करकुरूक्षेत्रपेहवाचीकापटियालालुधियानाजलन्धरअमृमसर जा सकते हैं.
4- अमृतसर, जालंधर, लुधियाना पटियाला इत्यादि पंजाब से दिल्ली जाने वाले वाहन अमृतसर जालन्धर लुधियाना चीका पेहवा एनएच-152डी से होकर जा सकते हैं.
5-चण्डीगढ़ से दिल्ली जाने वाले वाहन पंचकुला रामगढ़ बरवाला शहजादपुर मुलाना राष्ट्रीय राजमार्ग नं0 344 से होकर यमुनानगर रादौरलाडवाइन्द्रीकरनालपानीपतसोनीपतदिल्ली जा सकते हैं.
6- चण्डीगढ़ से दिल्ली जाने वाले वाहन पंचकुला रामगढ़बरवाला शहजादपुरसाहा शाहबादपीपलीकरनाल से होकर भी दिल्ली जा सकते हैं.
7- हिसार से चण्डीगढ़ जाने वाले वाहन बरवालानरवानाकैथलचीकापटियालाचण्डीगढ़ जा सकते हैं.
8- चण्डीगढ़ से हिसार जाने वाले वाहन चण्डीगढ़पटियालाचीकाकैथल नरवानाबरवालाहिसार जा सकते हैं.
9- नारनौल, दिल्ली व रोहतक से चण्डीगढ़ जाने वाले वाहन एनएच 152डीपेहवा कट से नीचे उतरकर चीकापटियालाचण्डीगढ़ जा सकते हैं.
10- चण्डीगढ़ से रोहतक, दिल्ली, नारनौल जाने वाले वाहन चण्डीगढ़पटियालाचीकापेहवा कट से एनएच152डी से होकररोहतक दिल्लीनारनौल जा सकते है.
11-अम्बाला से चण्डीगढ जाने वाले वाहन अम्बाला छावनीकैपिटल चैंक से साहा शहजादपुर रामगगढ पंचकुला होते हुए चण्डीगढ जा सकते हैं.
12- अम्बाला से दिल्ली जाने वाले वाहन अम्बाला छावनीकैपिटल चैंक से साहाशाहबादकुरूक्षेत्र करनाल से होते हुए दिल्ली जा सकते हैं.
13- अम्बाला से नारायणगढ जाने वाले वाहन अम्बाला छावनीकैपिटल चैंक से साहा शहजादपुर होते हुए नारायणगढ जा सकते है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित पूरे राज्य में लागू हुआ यह नया कानून… फ्लैट खरीदने से पहले जान लें नियम
हरियाण पुलिस ने आम लोगों की किसी भी असुविधा के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. इस नंबर से ट्रैफिक डायवर्जन और जानकारी हासिल कर सकते हैं. हरियाणा पुलिस से आप डायल 112 पर संम्पर्क करके सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं.
.
Tags: Delhi Traffic Advisory, Farmer Protest, Haryana police, Traffic Police
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 17:50 IST
[ad_2]
Source link