दिल्ली से शिकागो जा रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट, एक सोशल मीडिया मैसेज से मचा हड़कंप, कनाडा में इमरजेंसी लैंडिंग


नई दिल्ली. एयर इंडिया की फ्लाइट AI 127, जो नई दिल्ली से शिकागो जा रही थी, उसको मंगलवार को बम धमकी मिलने के बाद कनाडा के इक्वालिट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए एयरलाइन को भेजी गई थी. आज यह दूसरी बम धमकी की घटना है. जिससे पिछले दो दिनों में कुल पांच ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस के बयान के मुताबिक कई एयरलाइन ऑपरेटरों को एक अनवेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से धमकियां मिली हैं. अधिकारी इन धमकियों के सोर्स की जांच करने में जुटे हैं. फिलहाल डायवर्ट की गई फ्लाइट के सभी यात्री सुरक्षित हैं.

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शिकागो जा रहे प्लेन के डायवर्जन की रिपोर्ट के तुरंत बाद जारी एक बयान में कहा कि ‘15 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से शिकागो जा रही फ्लाइट AI 127 को ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी के कारण एहतियातन कनाडा के इक्वालिट एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान और यात्रियों की सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार दोबारा जांच की जा रही है. एयर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए एयरपोर्ट पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है ताकि उनकी यात्रा फिर से शुरू हो सके.’

कई विमानों को बम की धमकी मिली
अपने बयान में एयर इंडिया ने बताया कि हाल के दिनों में स्थानीय एयरलाइनों के साथ-साथ उन्हें भी कई धमकियों का सामना करना पड़ा है. बयान में कहा गया कि ‘हालांकि सभी धमकियां बाद में झूठी पाई गईं, लेकिन एक जिम्मेदार एयरलाइन ऑपरेटर के रूप में सभी धमकियों को गंभीरता से लिया जाता है. ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हम ईमानदारी से खेद जाहिर करते हैं. एयर इंडिया, यात्रियों को हुई असुविधा और बाधा के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है. एयरलाइन खुद को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कानूनी कार्रवाई पर विचार करेगी.’

पहले मिलाया हाथ, फिर निकाला काला चश्मा… पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा देखता रह गया जयशंकर का स्वैग

अयोध्या में भी विमान में बम की धमकी
इससे पहले दिन में, अयोध्या से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को बम धमकी के बाद देरी का सामना करना पड़ा. विमान में 132 यात्री सवार थे और यह जयपुर से आ रहा था. अधिकारियों ने बताया कि यह अयोध्या में थोड़ी देर रुकने के बाद बेंगलुरु जाने वाली थी. अयोध्या एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि विमान जयपुर से आया था और एयरपोर्ट पर आपात स्थिति की पुष्टि की. एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने बताया कि यह स्थिति एक अनवेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से मिली धमकी के बाद पैदा हुई.

Tags: Air india, Air India Express, Air India Flights, Bomb Blast



Source link

x