दिव्यांका-विवेक के साथ इटली में लूटपाट, पैसे-पासपोर्ट सब उड़ा ले गए चोर, भारत वापसी के लिए मांगी मदद

[ad_1]

नई दिल्ली. टीवी इंडस्ट्री की फेवरेट बहूओं में से एक दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों पति विवेक दाहिया के साथ यूरोप ट्रिप पर हैं, जिसकी झलकियां पर लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. लेकिन, इस बीच ट्रिप में उनके साथ कुछ ऐसा हो गया है, जिससे उनके लिए परेशानी खड़ी हो गई है. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के साथ इटली में लूटपाट हुई है. ये लूटपाट ऐसी हुई है कि अब टीवी के दोनों सितारों को भारत वापस आने के लिए मदद की गुहार लगानी पड़ रही है.

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की रोमांटिक ट्रिप बुरे सपने में तब्दील हो गई है. इटली में हुई लूटपाट के बाद वह बेहद परेशान हैं. ट्रिप के दौरान चोरों ने कार का शीशा तोड़कर उनकी कार से कपड़े, पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड सहित लाखों का सामान निकाल लिया, जिसकी कीमत 10 लाख के आस-पास बताई जा रही है.

कपल ने खुद दी दुखद घटना की जानकारी
इस घटना की जानकारी दिव्यांका और विवेक ने ही दी है. दरअसल, इन दिनों दोनों इटली के फ्लोरेंस में रोमांटिक छुट्टियों का आनंद ले रहे थे. तभी उनके साथ ये घटना घटित हो गई. कपल को इससे भारत लौटने में भी दिक्कत हो सकती है, जिसे लेकर कपल चिंता में है. ऐसे में दिव्यांका ने भारत लौटने को लेकर मदद की गुहार लगाई है. इस चोरी में दिव्यांका और विवेक के कपड़ों से लेकर पर्स तक चोरी हो गए, जिसमें कुछ कैश, कार्ड और पासपोर्ट थे.

एम्बेसी से मदद की आस में दिव्यांका-विवेक
दिव्यांका और विवेक अपनी शादी की आठवीं सालगिरह को रोमांटिक अंदाज में मनाने के लिए इटली गए थे. जहां डकैती का शिकार होने से पहले तक कपल लगातार सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की झलकियां फैंस संग साझा कर रहे थे. दिव्यांका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने साथ हुई इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, ‘विवेक और मैं सुरक्षित और स्वस्थ हैं, लेकिन हमारे अधिकांश आवश्यक सामान, पासपोर्ट, बैंक कार्ड और महंगे सामान हमारी रिसॉर्ट संपत्ति में हमारी कार से गायब हो गए हैं. बस हम एम्बेसी से जल्द से जल्द मदद की उम्मीद हैं.’

Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya, Divyanka Tripathi robbed, Yeh Hai Mohabbatein, Vivek Dahiya divyanka Tripathi gets robbed, divyanka Tripathi famous tv shows, divyanka Tripathi age, divyanka Tripathi kids, divyanka Tripathi news, entertainment news, tv showbiz news, divyanka Tripathi husband, divyanka Tripathi boyfriend, दिव्यांका त्रिपाठी, दिव्यांका त्रिपाठी के साथ विदेश में लूटपाट

दिव्यांका का पोस्ट.

कार से गायब हुआ सारा सामान
विवेक ने इस घटना के बारे में बात करते हुए ईटाइम्स से कहा, ‘हम कल फ्लोरेंस पहुंचे. हमने सोचा कि हम एक दिन यहां रुक जाते हैं. हम अपने रुकने के लिए प्रॉपर्टी देखने लगे और अपना सारा सामान बाहर खड़ी कार में छोड़ दिया. हालांकि, जब हम अपना सामान लेने वापस आए तब हमने देखा कि किसी ने कार का शीशा तोड़कर हमारा सारा सामान चोरी कर लिया है.

स्थानीय पुलिस ने नहीं की मदद
विवेक ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. उन्होंने कहा कि उस एरिया में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है, इसलिए वे हमारी मदद नहीं कर पाएंगे. फिर हमने एम्बेसी से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनका ऑफिस बंद हो चुका था.

कपल के पास नहीं बचा कैश
विवेक ने आगे कहा, ‘फ्लोरेंस के पास एक छोटा-सा शहर है, हम वहां रह रहे हैं. होटल वाले हमारी बहुत मदद कर रहे हैं, लेकिन हमें एम्बेसी की मदद चाहिए, भारत वापस आने के लिए हमें अस्थायी पासपोर्ट चाहिए और ये एम्बेसी की मदद से ही मिल पाएगा. अब तो हमारे पास कैश तक नहीं बचा है.

दिव्यांका त्रिपाठी के फेमस शोज
दिव्यांका त्रिपाठी इंडियन टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने 2006 में ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ नाम के हिट टीवी सीरियल से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. इसके अलावा 2013 में टेलीकास्ट हुआ ‘ये हैं मोहब्बतें’ भी उनके हिट शोज में से एक है. 6 सालों तक चले इस सीरियल का आखिरी एपिसोड 18 दिसंबर 2019 को टेलीकास्ट हुआ था. इसके अलावा दिव्यांका वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं और आज टीवी इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं.

Tags: Divyanka Tripathi

[ad_2]

Source link

x