दीवाली से पहले नए घर खरीदने की है प्लानिंग? DDA लेकर आया खास हाउसिंग स्कीम, जानें प्राइस,लोकेशन से जुड़ी डिटेल
DDA Flats Schemes: इस दीवाली अगर आप दिल्ली में नए घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. दीवाली से पहले, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) नई हाउसिंग स्कीम (DDA Diwali Housing Scheme 2023) शुरू करने के लिए तैयार है. इस हाउसिंग स्कीम के जरिये आप दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित विभिन्न स्थानों पर अपार्टमेंट खरीद सकेंगे.
डीडीए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर लगभग 32,000 फ्लैट पेश करने की योजना बना रहा है. वर्तमान में, 24,000 फ्लैट बिक्री के लिए तैयार हैं और शेष 8,500 का निर्माण अगले छह महीनों में पूरा हो जाएगा.
ये फ्लैट अलग-अलग इनकम ग्रुप के लिए उपलब्ध होंगे, जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न-आय समूह (एलआईजी), मध्य-आय समूह (एमआईजी), उच्च-आय समूह (एचआईजी), सुपर हाई-आय समूह (एसएचआईजी)और साथ ही लक्जरी फ्लैट भी शामिल हैं.
लोकेशन
इस हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट नरेला, द्वारका, सेक्टर 19बी, द्वारका सेक्टर-14, वसंत कुंज और लोकनायक पुरम लोकेशन में उपलब्ध हैं.
प्राइस रेंज
– आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के फ्लैट ₹11 लाख से ₹14 लाख की रेंज में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की संभावना है.
– निम्न-आय समूह (LIG) फ्लैटों की कीमत ₹ 14 लाख से ₹ 30 लाख के बीच होने की उम्मीद है.
– मध्यम-आय समूह (MIG) फ्लैटों की कीमत लगभग ₹ 1 करोड़ से शुरू होने की संभावना है.
– उच्च आय समूह (HIG) फ्लैट्स की कीमत लगभग ₹ 2.5 करोड़ होने की संभावना है.
– सुपर हाई-इनकम ग्रुप (SHIG) फ्लैट्स की शुरुआती कीमत लगभग ₹ 3 करोड़ होने की उम्मीद है.
कैसे करें अप्लाई?
आप डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम आपके इसकी प्रक्रिया बता रहे हैं.
– डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं.
– अपना पैन और अन्य जरूरी डिटेल भरकर लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं.
– अब इस क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
– वेबसाइट पर स्कीम के तहत खुद को रजिस्टर करें.
इस स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप डीडीए कॉल सेंटर 1800-110-332 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट भी देख सकते हैं.