दुनिया का वो इकलौता पेड़, जो करता है पक्षियों की हत्या, डाल पर बैठते ही ले लेता है जान!
ज्यादातर पौधे परागण के लिए पक्षियों और कीड़ों पर निर्भर रहते हैं. पौधे हवा के मीठे रस का सुगंध छोड़ते हैं, जिसे पक्षी और कीड़े खाते हैं. इसलिए बहुत सारे पक्षी इनकी ओर आकर्षित होते हैं. लेकिन धरती पर एक पेड़ ऐसा भी है, जो पक्षियों की जान ले लेता है. यह पेड़ अपनी शाखाओं को घोंसले बनाने के लिए छोटे पक्षियों को लुभाते हैं. और जब पक्षी इनकी शाखाओं पर बैठते हैं, तो इनके चिपचिपे बीज उनके पंखों में चिपक जाते हैं. नतीजा वे इतने भारी हो जाते हैं कि कुछ समय बाद वे जमीन पर गिर जाते हैं और भूख से मर जाते हैं. या फिर शिकारियों द्वारा खा लिए जाते हैं. इसीलिए इन पौधों को पक्षियों का हत्यारा भी कहा जाता है.
चिड़ियां को मारने के लिए सारी दुनिया में बदनाम इस पेड़ का नाम पिसोनिया प्लांट है. इन्हें “पक्षी-पकड़ने वाला” या बर्ड कैचर भी कहा जाता है. इसके बीच काफी लंबे होते हैं, जो मोटी जेलनुमा चादर से ढके होते हैं. जो काफी चिपचिपा होता है. इनमें एक छोटा सा हुक भी होता है, जो लगभग किसी भी चीज से आसानी से चिपक जाता है. इनके बीज बड़े उलझे हुए गुच्छों में उगते हैं. हर गुच्छे में एक दर्जन से लेकर दो सौ से अधिक तक बीज हो सकते हैं. जब भी कोई पक्षी इस पौधे की शाखाओं पर बैठता है, ये पेड़ अपने बीज को फैलाने के चक्कर में उस पक्षी के पंख में चिपक जाते हैं. बाद में इसी वजह से उनकी मौत हो जाती है.
समुद्री पक्षियों के लिए घातक
पिसोनिया पेड़ में साल में दो बार फूल आते हैं. आमतौर पर कैरेबियाई द्वीपों पर उगने वाले ये प्लांट समुद्री पक्षियों के लिए घातक होते हैं. जब समुद्री पक्षी घोंसला बनाने के लिए पिसोनिया के ऊपर बैठते हैं, और जब इनके बच्चे अंडों से निकलते हैं, तो समुद्री पक्षी तो मजबूत होने की वजह से उड़ जाते हैं. लेकिन ये छोटे बच्चे चिपचिपे गुच्छों में उलझ कर फंस जाते हैं. यहां तक कि मुट्ठी भर बीज भी उनके लिए घातक हो जाता है. वे उड़ने में असमर्थ हो जाते हैं और गिर जाते हैं.
हर पेड़ पर नजर आते समुद्री पक्षी
कई बार तो ये पेड़ों पर ही मर जाते हैं. उनकी लाशें शाखाओं से लटकी हुई नजर आती हैं. हैरानी की बात है कि इतना खतरनाक होने के बाद भी कई समुद्री पक्षी पिसोनिया के पेड़ों को पसंद करते हैं. वे उन पर घोंसला बनाते हैं. अपने बच्चे पैदा करते हैं. यूएस फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस के वन्यजीव जीवविज्ञानी बेथ फ्लिंट कहते हैं, ऐसा पिसोनिया पेड़ देखना दुर्लभ है जिसमें समुद्री पक्षी न हों.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 08:01 IST