दुल्हनियां हेलीकॉप्टर में ले जाएंगे…शाही बरात के स्वागत में जमकर थिरके गांव वाले, देखें VIDEO


कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर : समय के बदलाव के साथ शादियों के ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिलता है. एक समय था जब दुल्हन पालकी में विदा होती थी लेकिन समय के साथ सब बदलता है और अब शादियों में हेलीकॉप्टर शान की सवारी में बदल गई है. अब गाड़ियों की बजाय दूल्हे राजा हेलीकॉप्टर से बरात लेकर जाने लगे हैं.

जोधपुर जिले की बिलाडा तहसील के लाम्बा गांव में अलग ही नजारा रविवार को देखने को मिला. जहां दूल्हा अपनी दुल्हनिया लेने हेलीकॉप्टर से निकला. इस दृश्य को देखने गांव में भीड़ उमड़ पड़ी. क्षेत्रवासी ने बताया कि ने बताया कि लाम्बा गांव के एक परिवार ने अनोखे ढंग से बारात रवाना की. दूल्हा हेलिकॉप्टर मे बैठ अपनी दुल्हन को लेने रवाना हुआ. भीलवाड़ा से लाम्बा का हवाई सफर तय करेंगे दुल्हा- दूल्हन.

लोग शहर से देखने आए
दरअसल इस शादी की चर्चा गांव में हो रही है. शादी से ज्यादा इसके भव्य इंतजाम को देखने दूर-दूर से लोग आए थे. गांव के कई लोगों ने बताया था कि शहर से भी इस शादी को देखने बहुत लोग आए हुए थे. बारात पहुंचने पर दूल्हे और बरातियों का भी शाही स्वागत हुआ था.

गैस और बदहजमी कर रही है परेशान…खाने के बाद चबाकर खाएं इसे, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत

हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते हुऐ आए नजर
लाम्बा गांव में रविवार को बारात के लिए हेलीकॉप्टर पहुंचा तो दूल्हे के घर पर पुष्प वर्षा करने, हेलिकॉप्टर मे बारात को देखने लोगो का जनसैलाब उमड पडा. महिलाओं ने हेलीपैड पर जाकर हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आई और जेताराम बिश्नोई के पुत्र के घर से बारात मंगल गीतों के साथ रवाना हुई तो महिलाओं ने दूल्हे पर पुष्प वर्षा कर जोरदार सामूहिक नृत्य किया और महिलाओं ने मंगल गीत गए.

दोनों परिवारों के घर के आगे हेलीपैड
बिश्नोई समाज ने अपने और अपनी बहु के घर के 500 मीटर दूर पर हेलीपैड बनवाया है. इसी हेलीपैड पर दूल्हा बारात लेकर पहुंचा है. फिर विवाह स्थल तक वह घोड़ी पर सवार होकर पहुंचा. इस अनोखी बारात को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण के लोग देखने पहुंचे.

Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news



Source link

x