दुल्हन कर रही थी इंतजार, दूल्हा भी था तैयार, फिर हुआ कुछ ऐसा, छाती पीटने लगा परिवार
[ad_1]
बिजनौर. यूपी के बिजनौर में उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब शादी के दिन दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. दूल्हा घरवालों के साथ शादी की रस्में निभाने मंदिर जा रहा था. तभी उसकी हालत बिगड़ गई लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जैसे ही खबर घर पहुंची शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गयीं.
मामला बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके के गांव सीरावचन्द का है. जहां भजन सिंह के बेटे नीतू कुमार की शुक्रवार को बरात जानी थी. घर में खुशी का माहौल था. रिश्तेदार आए हुए थे महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं. नीतू घर की महिलाओं के साथ गांव की धर्मशाला के पास बने मंदिर में पूजा करने गया था. इसी दौरान अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ और वह वहीं गिर गया. उसे घर वाले पास के अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई.
सऊदी अरब से शादी करने आया था गांव
बताया जा रहा है कि दूल्हे को हार्ट अटैक आया था. नीतू कुमार की शादी गांव चौहानवाला निवासी अनीता से होनी थी. लेकिन जब दूल्हे की मौत की खबर वहां पहुंची वहां भी मातम छा गया. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था, कि नीतू की मौत हो चुकी है. नीतू कुमार सऊदी अरब से शादी के लिए अपने गांव सीरावचंद आया था, लेकिन दुल्हन को घर लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

हार्ट अटैक से मौत
रिश्तेदार गोविंद ने बताया कि नीतू प्रसाद चढ़ाने मंदिर गया था. जैसे ही प्रसाद चढ़ाकर बाहर आया वह तुरंत गिर गया. इसके बाद सब उसको डॉक्टर के पास ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. नीतू को कोई दिक्कत नहीं थी उसकी हेल्थ भी ठीक थी. पता नहीं अचानक क्या हो गया, इसके बाद परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
.
Tags: Bijnor news, UP news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 11:17 IST
[ad_2]
Source link