दुल्हन को बारात का था इंतजार… लेकिन पहुंच गई पुलिस, लड़की की शादी से पहले हो गया यह बड़ा कांड
गुलशन कश्यप/जमुई. लड़की सज धज कर अपने होने वाले पति का इंतजार कर रही थी. घर में साज सज्जा के पूरे इंतजाम किए गए थे. गाने बज रहे थे और विवाह का माहौल बना हुआ था. लेकिन इससे पहले की बारात दरवाजे पर पहुंचती और लड़की अपना निकाह पढ़ पाती, इससे पहले ही लड़की के दरवाजे पर पुलिस जा पहुंची. फिर क्या था बारात को आधे रास्ते से ही लौटना पड़ गया और जिस जगह शादी होनी थी वहां एक बड़ा कांड हो गया. मामला जमुई जिले का है जहां पुलिस ने शादी से ठीक पहले छापेमारी कर एक विवाह को रुकवा दिया.
यह पूरा मामला जमुई जिले का है, जहां बरहट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस शादी को रुकवा दिया है. बताते चलें कि बरहट थाना क्षेत्र के गूगलडीह गांव में मो. कलीमुद्दीन अंसारी के बेटी का निकाह होने वाला था. निकाह की सारी तैयारी हो गई थी. शादी के कार्ड छप गए थे और सभी नाते रिश्तेदारों को शादी का इनविटेशन भी दे दिया गया था. कलीमुद्दीन की बेटी की शादी की बारात भागलपुर से आ रही थी. सभी बाराती भागलपुर से जमुई के लिए निकल भी गए थे. लेकिन बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण पांडेय सहित कई लोग देर रात 12:00 बजे के करीब गूगलडीह गांव पहुंचे और उन्होंने इस निकाह को रुकवा दिया.
निकाह रुकवाने के पीछे यह था कारण
बताते चले कि मो. कलीमुद्दीन की जिस बेटी का निकाह होने वाला था वह नाबालिग थी और इसी कारण पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मो. कलीमुद्दीन की बेटी की उम्र जब मात्र 15 साल थी तब उसकी शादी तय कर दी गई थी. नाबालिग लड़की की शादी की सूचना जब बरहट पुलिस को मिली तब उनके द्वारा यह कार्रवाई की गई है. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस और पदाधिकारी गुगुलडीह गांव पहुंचे और उन्होंने लोगों के साथ देर रात एक बैठक की और लोगों को नाबालिग लड़की के विवाह से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. इस दौरान मो. कलीमुद्दीन अंसारी को यह शपथ भी दिलवाई गई है कि जब तक उसकी बेटी की उम्र 18 साल नहीं हो जाती तब तक वह दोबारा अपनी बेटी की शादी नहीं करेंगे. बहरहाल नाबालिग की शादी रुकवाने का यह मामला जिले में अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 18:08 IST