दुल्हन को लेने इस अंदाज में आया दूल्हा, बुलानी पड़ गई पुलिस, होने लगी मारपीट!
Last Updated:
अजमेर में एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर ली. जैसे ही दूल्हे ने गांव के खेत में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाई, लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए उमड़ पड़ी.
नए साल में खरमास खत्म होने के बाद शादी-ब्याह का दौर फिर से शुरू हो गया है. पहले जहां लोग शादियों को प्राइवेट और रीति-रिवाजों से करने में यकीन रखते थे, वहीं अब ये शादियां सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हो जाए, इसे देखते हुए की जाती हैं. कोई शादी के कार्ड में अनोखी बात लिखवा देता है तो कोई अपनी एंट्री को सबसे हटके बना देता है.
अजमेर के केकड़ी में मेवदाकलां गांव में गुरुवार को जब एक दूल्हा अपनी दुल्हन लेने आया तो तुरंत पुलिस को बुलाना पड़ गया. दरअसल, दूल्हे के आते ही वहां इतनी भीड़ जमा हो गई कि उसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ गई. दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से आया था. ऐसे में वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
दुल्हन की स्पेशल विदाई
जानकारी के मुताबिक़, मेवदाकलां निवासी दूल्हा आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन अनीता की विदाई हेलीकॉप्टर से करवाना चाहता था. इसके लिए जब दूल्हा अपनी दादी के साथ हेलीकॉप्टर पर ही बैठकर दुल्हन के गांव आया, तो हेलीपैड पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर उतरा था. इस वजह से पूरा गांव वहां ये नजारा देखने के लिए जुट गया.
पुलिस को हुई काफी परेशानी
दूल्हा और दुल्हन दोनों ही ग्रेजुएट हैं. जहां दुल्हन के पिता खेती करते हैं वहीं दूल्हे के पिता कंस्ट्रक्शन फील्ड में हैं. आकाश अपनी शादी को खास बनाना चाहता था, इस कारण उसने हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई का प्लान बनाया. लेकिन गनव के इतने लोग हेलीपैड पर आ गए कि पुलिस को बुलाने की नौबत आ गई. पुलिस ने बड़ी मशक्कत से भीड़ को कंट्रोल किया और उसके बाद दूल्हा अपने ससुराल तक जा पाया.
January 17, 2025, 12:38 IST