दूल्हे के इंतजार में थी दुल्हन तभी पहुंची एक महिला, खोला ऐसा राज, हो गया कांड
बाराबंकी: मां-बाप अपनी बेटी के लिए अच्छा से अच्छा वर चुनने की कोशिश करते हैं कि उसका होने वाला जीवन साथी उनकी बेटी को खुश रखे. हालांकि, जरूरी नहीं की मां-बाप की पसंद सही ही निकले. कभी-कभी मां-बाप से भी वर-वधू की पहचान में गलती हो जाती है. ऐसा ही एक मामला बाराबंकी जिले से सामने आया है. यहां एक दुल्हन शादी के लिए सब धज कर दूल्हे का इंतजार कर रही थी. बारात उसके दरवाजे पहुंचने ही वाली थी कि इसी बीच एक युवती अपनी मां और पुलिस के साथ पहुंची. युवती ने दूल्हे को अपना पति बता दिया. उसके बाद खुशियों से भरे घरातियों के चेहरे उतर गए. इस बात की जानकारी जैसे ही दूल्हे को हुई तो वह रास्ते से ही बारात लेकर वापस लौट गया.
यह पूरा मामला बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-बाराबंकी हाईवे पर पड़ने वाले एक मैरिज लॉन का है. यहां लखनऊ गोसाईगंज के एक गांव से दूल्हा बारात लेकर आने वाला था. मैरिज लॉन लड़की के रिश्तेदारों और जानने वालों से भरा हुआ था. दुल्हन पार्लर से आने ही वाली थी कि उससे ठीक पहले खुद को दूल्हे की पहली बीवी बताने वाली एक युवती वहां पहुंच गई. उसने लॉन में हंगामा करना शुरू किया तो सभी हैरान रह गये.
युवती चिल्ला चिल्लाकर बोलने लगी कि जो युवक बारात लेकर आ रहा है वह उसी की पत्नी है. उसका कोर्ट केस चल रहा है. युवती ने कहा कि बात छिपाने के लिए दूल्हे ने अपना नाम-पता बदलकर शादी का कार्ड छपवाया है. असल में दूल्हा भी सीतापुर का ही रहने वाला है. हंगामे की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई. हंगामा देख सारे लोग लॉन से निकल गये और पूरा परिसर खाली हो गया. युवती ने एसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी है. उसके बाद थाने में अपने पति और उसके पिता के नाम मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 22:02 IST