दूल्हे के साथ फेरे ले रही थी दुल्हन, मन ही मन थी खुश, तभी सुनी एक बात, मंडप छोड़ भागी
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mahoba Latest News: शादियों का सीजन चल रहा है. हर दिन शादी-विवाह को लेकर कुछ न कुछ नया वायरल हो रहा है. जिन्हें देख लोगों का मनोरंजन भी होता रहता है. लेकिन यूपी के महोबा से शादी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिस…और पढ़ें
महोबा. यूपी के महोबा में शादी के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर होश उड़ जाएंगे. दरअसल, घर में शादी का माहौल था. पूरा परिवार खुश था. दुल्हा-दुल्हन के फेरे की रस्म चालू हो चुकी थी. बस कुछ ही देर में दोनों पवित्र रिश्ते में बंधने वाले थे. लेकिन उससे पहले लड़की को ऐसी बात पता चली कि वह शादी का मंडप छोड़कर भाग गई और तेज-तेज रोने लगी. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, शादी समारोह के दौरान दुल्हन के चाचा की अचानक मौत हो गई. यह देख पूरे परिवार में मातम छा गया. जब लड़की को यह बात पता चली तो वह फेरे छोड़ भागने लगी. लेकिन जैसे-तैसे परिजनों ने किसी तरह बेटी की विदाई की और फिर चाचा की चिता की तैयारी में जुट गए. इस दर्दनाक घटना के बाद गांव के लोग भी काफी दुखी थे. सभी की जुबां पर बस एक ही बात आ रही है कि परिवार की बेबसी तो देखो बेटी की विदा ओर दूसरी ओर चाचा की चिता लगने जा रही है.
संत प्रेमानंद का विरोध क्यों हो रहा? मथुरा के लोग गुस्से में पहुंचे DM के पास, बोले- रोज रात…
मामला शहर कोतवाली इलाके के मुडारा गांव में खेत में सिंचाई करने के दौरान किसान की ठंड लगने से मौत हो गई. 45 बर्षीय धर्मपाल नामक किसान की भतीजी कविता की शादी चल रही थी. अचानक फेरों के दौरान कविता चाचा को बार-बार अपने पास बुला रही थी. भतीजी की विदा को लेकर चाचा खेत की ओर निकल पड़े और कुछ ही देर बाद उनकी मौत की दर्दनाक खबर ने सभी को हैरान कर दिया.
संत बनने मथुरा पहुंचा जवान युवक, अंधेरे में रहा 8 दिन, बाहर आकर रोते-रोते बोला- साधु कमरे में…
चाचा की याद करते करते कविता के आंसू निकल पड़े. कुछ देर बाद किसी तरह उसे विदा भी कर दिया गया. मगर चाचा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. हालत यह है कि परिवार दिवस और लाचार होकर बेटी की विदा को मजबूर है तो वहीं दूसरी ओर चाचा की चिता की तैयारी करने में जुटा हुआ है.
Mahoba,Mahoba,Uttar Pradesh
February 07, 2025, 21:12 IST