हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में साउथ की सुपरहिट फिल्मों का रीमेक बनाने का चलन सालों से चला आ रहा है. इस लिस्ट में गुजरे जमाने के एक्टर संजीव कुमार से लेकर सलमान खान और अजय देवगन जैसे आज के टॉप एक्टर्स की फिल्में भी शामिल हैं.
सबसे पहले बात करते हैं पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘दृश्यम’ फ्रैंचाइजी के बारे में- हिंदी फिल्म ‘दृश्यम’ इसी नाम की मलयालम फिल्म की रीमेक है. मलयालम फिल्म ‘दृश्यम’ में मलयालम इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर मोहनलाल नजर आए थे. वहीं इस फिल्म की बॉलीवुड रीमेक में अजय देवगन, श्रिया सरन और तब्बू ने मुख्य रोल अदा किया था. इस फिल्म ने बॉक्स- ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. ‘दृश्यम’ को दोनों ही भाषाओं में खूब प्यार मिला था.
इस लिस्ट में अगला नाम अजय देवगन की ही दूसरी सुपरहिट फ्रैंचाइजी का है. ‘सिंघम’ ने अजय देवगन के करियर को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया. ‘सिंघम’ 2010 में आई तमिल फिल्म ‘सिंघम’ की रीमेक है. तमिल फिल्म में एक्टर सूर्या और एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने मुख्य भूमिका अदा की थी. वहीं हिंदी फिल्म में अजय देवगन संग काजल अग्रवाल नजर आई थीं.
2009 में आई सलमान खान और आयशा टाकिया की फिल्म ‘वॉन्टेड’ भी साउथ की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की रीमेक थी. एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया था. ‘वॉन्टेड’ 2006 में आई महेश बाबू की तेलुगू फिल्म ‘पोकिरी’ का हिंदी रीमेक है.
अब बात करते हैं सबसे आइकॉनिक फिल्म ‘हेरा फेरी’ की. प्रियदर्शन की इस फिल्म की ऑडियंस के दिलों में एक खास जगह है. इस फिल्म के डायलॉग्स आज भी दर्शकों को मुंह- जुबानी याद हैं. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने इस फिल्म के किरदारों को पर्दे पर कुछ यूं जीवित किया था कि उन्हें भूल पाना नामुमकिन है. ‘हेरा फेरी’ प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ‘राम जी राव स्पीकिंग’ की रीमेक है.
साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाने का ट्रेंड सालों से चला आ रहा है. 1974 में आई संजीव कुमार और जया बच्चन की फिल्म ‘नया दिन नई रात’ भी एक रीमेक है. इस फिल्म से पहले ऑडियंस ने फिल्मों में डबल रोल तो देखे होंगे, लेकिन एक फिल्म में एक ही एक्टर को नौ अलग- अलग किरदार निभाते हुए कभी नहीं देखा होगा. ये फिल्म 1964 में आई तमिल फिल्म ‘नवरात्रि’ की रीमेक थी. ‘नया दिन नई रात’ में संजीव कुमार ने अपने उम्दा अभिनय से सबको हैरान कर दिया था.
Source link
Like this:
Like Loading...