देवेंद्र फडणवीस का क्या है उज्जैन बाबा महाकाल से कनेक्शन, मंदिर के पुजारी को भस्म के साथ मुंबई बुलाया



HYP 4832155 cropped 04122024 130331 img20230917wa0055 watermar 1 देवेंद्र फडणवीस का क्या है उज्जैन बाबा महाकाल से कनेक्शन, मंदिर के पुजारी को भस्म के साथ मुंबई बुलाया

उज्जैन. बाबा महाकाल की नगरी देश ही नहीं विदेशों मे भी प्रसिद्ध है. यहां रोज कई राजनेता बाबा महाकाल के दरबार पर आर्शीवाद लेने आते हैं. उन्हें जब भी कोई पद या नई जिम्मेदारी मिलती है तो वो महाकाल का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बनने वाले फडणवीस ने भी 5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले महाकाल मंदिर के पुजारी को खुद फोन किया और मुंबई आने का निमंत्रण दिया. साथ ही भस्म-प्रसाद लाने को कहा.

महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस महाकाल के परम भक्त हैं. पिछली बार जब वे मुख्यमंत्री बने थे, तब महाकाल मंदिर के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आए थे. बाद में भी वे लगातार भगवान महाकाल के दर्शन करने आते रहे हैं. वो हर काम बाबा के आशीर्वाद से ही शुरू करते हैं. वह भगवान के महाकाल के भक्त हैं. उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जाएगा.

महाकाल के पुजारी के पास पहुंचा निमंत्रण
महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को उन्हें देवेंद्र फडणवीस का फोन आया था. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया. आज शाम मुंबई के लिए रवाना होंगे. पंडित जी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए वे बाबा महाकाल की भस्म, लड्डू प्रसादी, दुपट्टा और रुद्राक्ष की माला के साथ चांदी के बेलपत्र आशीर्वाद स्वरूप अपने साथ लेकर जाएंगे.

FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 13:55 IST



Source link

x