देश के टॉप आठ शहरों में जुलाई-सितंबर में मकानों की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़ी : प्रॉपटाइगर



9o14e3u dda housing देश के टॉप आठ शहरों में जुलाई-सितंबर में मकानों की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़ी : प्रॉपटाइगर

बेहतर उपभोक्ता मांग के दम पर जुलाई-सितंबर में आठ प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत और नई परियोजनाएं शुरू करने की दर में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रियल एस्टेट डिजिटल मंच प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने यह जानकारी दी.

आरईए इंडिया के स्वामित्व वाले हाउसिंग ब्रोकरेज मंच प्रॉपटाइगर ने बृहस्पतिवार को अपनी ‘रियल इनसाइट रेजिडेंशियल- जुलाई-सितंबर 2023′ रिपोर्ट जारी की. आरईए इंडिया के पास हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम का भी स्वामित्व है.

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की तीसरी तिमाही में आठ प्रमुख शहरों दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र), मुंबई महानगरीय क्षेत्र (MMR), चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद में आवासीय इकाइयों की बिक्री बढ़कर 1,01,220 इकाई हो गई. पिछले साल समान अवधि में यह 83,220 इकाई थी.

चेन्नई के अलावा सभी शहरों में बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई. मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे की कुल बिक्री में बेहद कम हिस्सेदारी रही.

समीक्षाधीन अवधि में नई परियोजनाओं को जारी करने की दर में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान 1,23,080 इकाई पेश की गईं, जबकि पिछले साल समान अवधि में 1,04,820 इकाइयां जारी की गईं थी.

आरईए इंडिया के मुख्य वित्त अधिकारी एवं प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के प्रमुख (व्यवसाय) विकास वाधवान ने कहा, ‘‘शीर्ष आठ शहरों के आवासीय बाजारों में तेजी जारी है. सकारात्मक उपभोक्ता भावना से मजबूत मांग को बल मिला है.”

उन्होंने बिक्री में वृद्धि के लिए बढ़ी हुई प्रयोज्य आय, स्थिर ब्याज दरें और निवेशक मांग जैसे कारकों को श्रेय दिया.

जुलाई-सितंबर 2023 के आंकड़ों के अनुसार, हैदराबाद में बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 10,570 इकाई से 14,190 इकाई हो गई है. अहमदाबाद में आवास बिक्री सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 10,300 इकाई हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 7,880 इकाई थी. बेंगलुरु में बिक्री 60 प्रतिशत की अधिकतम वृद्धि के साथ 7,890 इकाइयों से बढ़कर 12,590 इकाई हो गई है.

दिल्ली-एनसीआर में बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 5,430 इकाई से 7,800 इकाई रही. कोलकाता में बिक्री में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है और यह 2,530 इकाई से बढ़कर 3,610 इकाई हो गई है.

मुंबई में बिक्री में केवल पांच प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई. सालाना आधार पर बिक्री 28,800 इकाइयों से बढ़कर 30,300 इकाई हो गई. पुणे में बिक्री 15,700 इकाई से 18 प्रतिशत बढ़कर 18,560 इकाई हो गई.



Source link

x