देश में चिप मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में मिली बड़ी सफलता, 10 हजार करोड़ निवेश करने जा रही यह अमेरिकी कंपनी


Agency:IANS

Last Updated:

अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि लैम रिसर्च भारत में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो पीएम मोदी के सेमीकंडक्टर विजन में बड़ा विश्वास है.

US चिप कंपनी लैम रिसर्च भारत में ₹10,000 करोड़ का निवेश करेगी: अश्विनी वैष्णव

सेमीकंडक्टर का हब बनेगा भारत (पीटीआई फोटो)

हाइलाइट्स

  • लैम रिसर्च भारत में 10,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी.
  • अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा, पीएम मोदी के विजन में विश्वास.
  • सेमीकंडक्टर मार्केट 2030 तक 103.4 अरब डॉलर तक बढ़ने का अनुमान.

नई दिल्ली. सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की पूरी कोशिश है. इस बीच देश में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को लेकर बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार को ऐलान किया कि अमेरिका की सेमीकंडक्टर कंपनी लैम रिसर्च (Lam Research) भारत में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

लैम रिसर्च कॉर्पोरेशन ने पिछले साल भारत में अपने ग्लोबल चिप निर्माण इक्विपमेंट सप्लाई चेन का विस्तार करने की योजना की घोषणा की थी. वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमारी सेमीकंडक्टर यात्रा में एक और मील का पत्थर: लैम रिसर्च ने भारत में 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बड़े निवेश की घोषणा की है. प्रधानमंत्री @narendramodi जी के सेमीकंडक्टर विजन में बड़ा विश्वास.”





Source link

x