दोस्‍त संग मिलकर शुरू किया प्‍ले-स्कूल, पर नियति को कुछ और ही था मंजूर, वहीं मिली लाश, साथी भी…

[ad_1]

हाइलाइट्स

नरेला की रहने वाली युवती का शव प्‍ले स्‍कूल के अंदर मिला है.
उसके बिजनेस पार्टनर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है.

नई दिल्‍ली. 24 फरवरी से लापता एक युवती का शव पुलिस ने नरेला इलाके में एक बंद दुकान के अंदर से बरामद किया है. युवती के दोस्त का शव हरियाणा में ट्रेन की पटरी पर मिला. पुलिस आशंका जता रही है कि दोस्त ने ही युवती की हत्या करने के बाद आत्‍महत्‍या की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक युवती वर्षा (32 साल) की गुमशुदगी की शिकायत उसके पिता ने 24 फरवरी को करवाई थी जिसके बाद पुलिस टीम कुछ लोगों के साथ मौके पर गई थी लेकिन कमरे में युवती नही मिली. जिसकी बाद पुलिस दूसरे इलाके में उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को बताया गया कि 23 फरवरी को वो स्कूटी से निकली थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी. आखिरी बार उसके बिजनेस पार्टनर सोहन लाल के साथ देखा गया था, जिनके साथ उसने नरेला इलाके में टिनी ड्रीम बेरी प्लेस्कूल शुरू किया था. प्ले स्कूल अभी तक चालू नहीं हुआ है. इसमें बेसमेंट और भूतल पर एक कमरा है, जो कार्यालय के रूप में बनाया गया. दाईं ओर एक और दुकान है.

सूत्रों के मुताबिक 24 फरवरी को जब परिजनों ने वर्ष को कॉल किया तो किसी अनजान ने फोन उठाकर कहा कि वो हरियाणा में रेलवे ट्रैक पर है और एक शख्स आत्महत्या की कोशिश कर रहा है. वीडियो कॉल में हो रही बात पर उसकी पहचान सोहन लाल के रूप में हुई. जिसके बाद वर्षा के पिता सोनीपत के पास हर्षाना गांव पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति से वर्षा का मोबाइल फोन ले लिया.

यह भी पढ़ें:- जज साहब! मेरे 2 से ज्‍यादा बच्‍चे…सरकार नहीं दे रही नौकरी…अर्जी लेकर पहुंचा शख्‍स, सुप्रीम कोर्ट ने क्‍या कहा?

हरियाणा पहुंचे पिता
यह भी कहा गया कि इस बीच सोहन लाल वहां से चला गया था और जब पिता मौके पर पहुंचे तो वह कहीं नहीं मिला. जिसके बाद पिता 24 फरवरी को नरेला थाने पहुंचे और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पिता को लेकर पुलिस ने स्कूल की जांच की. ऑफिस बंद था, जिससे वहां जांच नही हो पाई. वर्षा के लापता होने की जानकारी उसकी फोटो के साथ की गई थी. पुलिस ने वर्षा और सोहन लाल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच की तो सोहन लाल की लोकेशन बड़ौत की आई.

दोस्‍त संग मिलकर शुरू किया प्‍ले-स्कूल, पर नियति को कुछ और ही था मंजूर, वहीं मिली लाश, साथी भी...

पिता ने खोल प्‍ले-स्‍कूल का दरवाजा
पीड़ित पिता आज प्ले स्कूल गए और उन्होंने शटर खुलवाया तो शीशे के दरवाजे के पीछे डेस्क के पीछे बेटी का शव मिला. जिसके बाद पुलिस को कॉल की गई. उसकी चुन्नी से उसका गला घोंटा गया था. जिसके बाद सोहन लाल की तलाश की गई तो 25 फरवरी को सोनीपत इलाके में ट्रेन की पटरी पर एक शव मिला, जिसकी शिनाख्त की जा रही है. पुलिस को अंदेशा है कि ये सोहन लाल का ही शव है. पुलिस जांच कर रही है कि सोहन लाल ने वर्षा का गला घोंटकर खुदकुशी की है जिसकी जांच की जा रही है और हत्या का मकसद भी पता किया जा रहा है.

Tags: Crime News, Delhi news, Hindi news

[ad_2]

Source link

x