दो दिन बंद रहेंगे बिहार के ये रास्ते, झारखंड और बंगाल जाने वाले यात्री ट्रैफिक प्लान देखकर निकलें


रिपोर्ट- गुलशन कश्यप
जमुई. बिहार से झारखंड और पश्चिम बंगाल की सड़क यात्रा करने वाले यात्री ध्यान दें. अगर 18 और 19 अप्रैल को आपने अपनी यात्रा तय कर रखी है तो एक बार फिर से सोच लीजिए. कहीं ऐसा ना हो कि आपको आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ जाए झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले मुख्य रास्ते को जमुई जिला प्रशासन ने बंद कर दिया है.18 और 19 अप्रैल को जमुई से होकर किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहन का प्रवेश बंद कर दिया गया है. अगर आप इस रास्ते से होकर गुजरेंगे तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जमुई लोकसभा सीट के लिए भी मतदान होना है. इसलिए मतदान से 48 घंटे पहले जमुई जिला पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इसमें बताया गया है कि जमुई शहर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा.

ये रास्ते सील
18 और 19 अप्रैल को पुलिस ने शहर के सतगामा चौक से कचहरी चौक तक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया है. अगर आप मलयपुर की तरफ से आ रहे हैं तो आपके वाहन को सतगमा चौक से शहर के अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अतिथि पैलेस चौक से महिसौड़ी और कचहरी चौक जाने वाले मार्गों में गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी. लखीसराय से आने वाले वाहनों को अतिथि पैलेस चौक के पास ही रोक दिया जाएगा. अगर आप सिकंदरा की तरफ से आ रहे हैं तो नारडीह से महिसौड़ी चौक तक गाड़ियों की एंट्री बंद रहेगी. नारडीह चौक के पास से ही अपने वाहन वापस लौटना पड़ सकता है.

लखीसराय के लिए ये रास्ता अपनाएं
खैरा की तरफ से आने वाले वाहनों के प्रवेश को नीमा रंग के पास रोक दिया गया है. इन चारों जगह पर बैरिकेडिंग की गई है.इन इलाकों में वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है. जो लोग पतौना, खैरमा होकर लखीसराय जाना चाहते हैं, वह सतगामा चौक से सतगामा से हांसडीह होते हुए लखीसराय की तरफ जा सकते हैं. लखीसराय से आने वाले वाहन झाझा की तरफ जाने वाले हैं, वह हांसडीह सतगामा होते हुए सतगामा चौक से होकर झाझा की तरफ जा सकते हैं. इसके अलावा शहर के कल्याणपुर से कचहरी चौक जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया है.

ये रास्ते खुले रहेंगे
18 अप्रैल को शहर में भारी वाहनों के लिए सुबह 6:00 से रात 12:00 तक नो एंट्री लगाई गई है. 19 अप्रैल सुबह 3:00 से रात 3:00 तक वाहनों की नो एंट्री रहेगी. इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को छूट दी गई है लेकिन चार पहिया वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे. पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इसमें बताया गया है 18 और 19 अप्रैल को सभी आपातकालीन वाहन, चिकित्सा वाहन, शव वाहन, एंबुलेंस और सभी दो पहिया वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं रहेगी.

Tags: Jamui news, Latest railway news, Local18, Traffic Alert



Source link

x