दौसा में कृषि उपज मंडी के गेट पर रख दिया शव, एक घंटे तक किया प्रदर्शन, मांगा मुआवजा



3117935 HYP 0 FEATUREVideoCapture 20230624 175850 दौसा में कृषि उपज मंडी के गेट पर रख दिया शव, एक घंटे तक किया प्रदर्शन, मांगा मुआवजा

आशीष शर्मा/दौसा. दौसा में करंट से मौत के मामले में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. मृतक के परिजनों ने शव को कृषि उपज मंडी में शव लाकर रख दिया और मुआवजे की मांग की. दरअसल 51 वर्षीय कल्याण सहाय सैनी पोल पर लाइट सही कर रहा था. इसी दौरान उसको करंट लग गया और वह नीचे गिर गया. जिसके बाद कल्याण सहाय सैनी को जयपुर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को लेकर कृषि उपज मंडी के गेट पर पहुंचे और शव को गेट पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मृतक के परिजनों की मांग है कि जड़ाव फाटक के समीप रहने वाला कल्याण सहाय सैनी कृषि उपज मंडी में विद्युत मेंटेनेंस का संविदा कर्मचारी के रूप काम करता था और इसी दौरान उसे करंट लगा है. ऐसे में उसके परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है.

अधिकारियों के मनाने पर माने
शव के साथ प्रदर्शन की सूचना दौसा डीएसपी व कोतवाली एसएचओ मौके पर पहुंचे. इस दौरान विद्युत मरम्मतीकरण के ठेकेदार ने एक लाख रुपये देने का भरोसा दिया. वहीं कृषि उपज मंडी की सभी एसोसिएशन की ओर से भी मीटिंग करके उचित आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया. इसके अलावा मंडी के अधिकारियों ने भी नियमानुसार आर्थिक मुआवजे के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात कही. जिसके बाद परिजन शव को मंडी के गेट से उठाने के लिए सहमत हुए और करीब 1 घंटे के प्रदर्शन के बाद मंडी के गेट से शव को हटाया गया.

.

FIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 21:38 IST



Source link

x