धनबाद में फिर चली कई राउंड गोली, इस बार वजह कोयला नहीं… खैनी! घटना पर लोग बोले- हद रंगबाजी है
धनबाद. झारखंड के धनबाद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कोयला को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में गोली चलनी आम बात है, लेकिन अब अपराधी इस हद तक बेखौफ हो गए हैं कि मामूली बात पर भी गोली चला दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र का है. जहां खैनी नहीं देने पर अपराधियों दो लोगों को गाली मारकर घायल कर दिया. इस दौरान करीब 6 राउंड फायरिंग की गई. घटना को अंजाम देकर बदमाश हथियार लहराते हुए पैदल ही फरार हो गए. वारदात के बाद इलाके में दहशत पैदा हो गया.
बिहार के रहने वाले हैं दोनों घायल
इघर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर हालत हो देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. इसके बाद उन्हें जोड़ाफाटक रोड स्थित निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां इलाज चल रहा है. दरअसल, दोनों घायल बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं. इनकी पहचान ट्रक चालक उमा शंकर सिंह व उप चालक नीतीश कुमार के रूप हुई है.
…तो ऐसे हुइ घटना
चालक उमा शंकर ने बताया कि वे बक्सर से ट्रक लेकर कोयला लेने धनबाद आए हैं. सोमवार को कुसुंडा कोलियरी में कोयला लोड होना था. इससे पहले कोलियरी के बगल में स्थित गोधर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी खड़ी थी. तभी तीन लोग वहां पहुंचे और उनसे खैनी की मांग करने लगे. चालक ने बताया कि वे खैनी नहीं खाते हैं. जिसके बाद अपराधी गोली-गलोज करने लगे. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते बदमाश गाड़ी पर चढ़कर गोली चलाने लगे. जिसके बाद उन्होंने बदमाशों को खदेड़ा. लेकिन तब तक उप चालक को दो गोली लग चुकी थी. वहीं खदेड़ने के बाद लौटने के क्रम में बदमाशों ने पीछे से फिर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें चालक के पैर और हाथ में दो-दो गोली लगी. जबकि उप चालक के जांघ में गोली लगी है.
बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी- पुलिस
घनटा के संबंध में केंदुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि गोधर पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालक व उप चालक को गोली मारने की घटना हुई है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ट्रक मालिक व घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
अपराध पर लगे अंकुश- आम लोग
वहीं, इस घटना को लेकर आम लोग भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अपराधी इतनी छोटी-छोटी बात पर गोली चला रहे हैं. इस तरह की घटना किसी के भी साथ हो सकती है. पुलिस-प्रशासन को अपराध पर अंकुश लगाना चाहिए. सभ्य समाज के लिए बदमाशों का मन बढ़ना ठीक नहीं है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि घटना की वजह खैनी की जगह कुछ और भी हो सकती है.
Tags: Crime News, Dhanbad news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 19:43 IST