धर्मशाला में सजेगा पर्यटन महोत्सव, देशभर के ट्रैवल एजेंट होंगे इकट्टा, ये रहेगा बेहद खास

[ad_1]

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:

धर्मशाला में पर्यटन महोत्सव का आयोजन जल्द होने जा रहा है, जिसमें देशभर के ट्रैवल एजेंट, पर्यटन इकाइयों और पर्यटकों को आमंत्रित किया जाएगा. महोत्सव का उद्देश्य कांगड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देना, नए प्रोजेक्…और पढ़ें

X

धर्मशाला

धर्मशाला का प्रसिद्ध चर्च

हाइलाइट्स

  • धर्मशाला में जल्द ही पर्यटन महोत्सव का आयोजन होगा.
  • देशभर के ट्रैवल एजेंट और पर्यटकों को आमंत्रित किया जाएगा.
  • इसे नेशनल लेवल पर पहचान दिलाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

कांगड़ा: कांगड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मार्च महीने में ‘धर्मशाला पर्यटन महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन महोत्सव के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. इसी को लेकर होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि पर्यटन विकास अधिकारी कांगड़ा विनय धीमान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था. इसमें महोत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा की गई और 15 फरवरी को महोत्सव को लेकर फिर बैठक आयोजित की जाएगी. इसमें महोत्सव की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा.

पर्यटनों के बढ़ा देने के लिए महोत्सव को हो रहा है आयोजन
धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा को पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने लिए महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला और एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन धर्मशाला के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के महासचिव संजीव गांधी ने बताया कि धर्मशाला पर्यटन महोत्सव समिति का गठन किया जा रहा है.समिति आयोजन के कई पहलुओं पर चर्चा करेगी. साथ ही सरकार प्रायोजकों और पर्यटन से जुड़े अन्य हितधारकों से सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रयास करेगी.

इन लोगों को किया जाएगा आमंत्रित
महोत्सव में देशभर के ट्रैवल एजेंटों, प्रमुख पर्यटन इकाइयों और पर्यटकों को आमंत्रित किया जाएगा. इसका उद्देश्य जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं को प्रोत्साहित करना और नए प्रोजेक्ट्स पर काम करना है. नेशनल लेवल पर इस महोत्सव को पहचान दिलाकर अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना आयोजकों का मुख्य लक्ष्य है, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य जिला कांगड़ा में पर्यटन की अपार संभावनाओं को प्रोत्साहित करना है. इसका लक्ष्य अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना, पर्यटन कारोबारियों को लाभ पहुंचाना और प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देना है.

homehimachal-pradesh

धर्मशाला में सजेगा पर्यटन महोत्सव, देशभर के ट्रैवल एजेंट होंगे इकट्टा

[ad_2]

Source link

x