‘धांधली के लिए ऐसा एग्जिट पोल दिखाया जा रहा’, उदित राज बोले- इस पर भरोसा नहीं


नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के मतदान का दौर अब खत्म हो चुका है. देश भर में सात चरणों में वोट डाले गए. तमाम प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है. इसी बीच चुनाव के बाद तमाम न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल सामने आए हैं. इसमें देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता उदित राज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे गलत बताया है. उदित राज ने कहा कि जो एग्जिट पोल आ रहे हैं, वो मैनेज किए गए हैं, झूठे हैं. इस पर कोई यकीन नहीं है.

उदित राज ने यह भी हो सकता है कि बहुत बड़ी धांधली के लिए ऐसा एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है, जमीनी सच्चाई कुछ और है. उदित राज ने कहा कि जब भाजपा की रैलियों में भीड़ जुट ही नहीं रही थी, तो ऐसे में सवाल है कि इन्हें इतना वोट कहां से पड़ गया. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि इसमें बहुत बड़ा षड़यंत्र है. ये जितने भी टीवी चैनल्स हैं, वो पूरे साल मोदी भक्ति करते रहे हैं, इन्होंने कभी सच्चाई तो दिखाई नहीं है, इसलिए मुझे इस एग्जिट पोल पर कोई भरोसा नहीं है.

एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत दिखाए जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर भी यकीन करना मुश्किल है. वोटिंग के दिन भाजपा के कार्यकर्ता और वोटर दिखाई भी नहीं दे रहे थे. ऐसे में सवाल है कि इनको कहां से ये वोट मिल जाएंगे. जो भी एग्जिट पोल आ रहे हैं, उससे मैं पूरी तरह असहमत हूं. पंजाब में भाजपा जब प्रचार ही नहीं कर पाई, तो जीत कहां से रही है. ईवीएम में घोटाला कर रहे होंगे. पंजाब में भाजपा घुस ही नहीं पाई है.

Bihar Exit Poll: क्या नीतीश कुमार NDA की कमजोर कड़ी साबित हुए? एग्जिट पोल के नतीजे कर रहे बड़ा इशारा

‘इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीत रही है’, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के इस दावे पर उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल सही कह रहे हैं. अगर चुनाव निष्पक्ष हुआ है, तो इंडिया गठबंधन को तीन सौ से अधिक सीटें मिलेंगी. इस चुनाव में न राम मंदिर का मुद्दा चला, न हिंदू-मुसलमान का कार्ड चला. यह चुनाव महंगाई, बेरोजगारी, संविधान बनाने के नाम पर हुआ है. रविवार को सीएम केजरीवाल के वापस जेल जाने पर, उन्होंने कहा कि जेल के ताले चार जून को टूटेंगे.

Tags: 2024 Loksabha Election, Exit poll, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections



Source link

x