धान के बाद करनी है आलू की खेती तो पहले करें ये काम, मिलेगा बंपर उत्पादन



Agriculture Tips: धान की कटाई के बाद आलू की खेती शुरू करने के लिए सबसे बड़ी समस्या फसल अवशेष है. पराली का निस्तारण करना किसानों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. किसान कृषि यंत्र मल्चर की मदद से पराली को खेत में ही निस्तारित कर सकते हैं और आसानी से आलू की बुवाई कर सकते हैं. यह मशीन दो आकार में होता है और इसकी कीमत 2.15 लाख से शुरू है.



Source link

x