धीरेंद्र शास्त्री की सनातन पदयात्रा का समापन, यूपी से राजा भैया भी साथ देने पहुंचे.. कह दी बड़ी बात
सागर: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली गई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा संपन्न हो गई. जात-पात को मिटाने और हिंदुओं को जोड़ने के लिए की गई पदयात्रा में नेता अभिनेता से लेकर तमाम जानी-मानी हस्तियों ने न केवल समर्थन दिया, बल्कि इसमें चलकर अपनी सहभागिता भी निभाई. इसी कड़ी में यूपी के कुंडा विधायक और जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवर प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी शामिल हुए. पं. धीरेंद्र शास्त्री ने राजा भैया का यात्रा में स्वागत किया.
शास्त्र के साथ शस्त्र धारण करना होगा
पदयात्रा को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा, ‘अब सनातन समाज को शास्त्र के साथ शस्त्र भी धारण करना चाहिए. क्योंकि सनातन में जितने भी अवतार हुए हैं, सभी ने शस्त्र धारण किए, उसमें चाहे हमारे प्रभु राम हो, भगवान कृष्ण हो, आराध्य बजरंगबली या आदि शक्ति जगत जननी देवी जगदंबा हों, सभी ने शास्त्र के साथ शस्त्र भी धारण किए’. उन्होंने आगे कहा, ‘हम सभी लोगों को और अधिक जागरूक होकर सनातन समाज को और अधिक संपन्न और अधिक मजबूत करना होगा, जो भी हमारे समाज में कुरीतियां आ गई हैं, उन सभी भेदभाव को मिटाना होगा’.
ऐसे किया स्वागत…
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, राजा भैया सनातन धर्म के प्रति खूब समर्पित हैं, जो राजापीठ और राजनीति में होते हुए पूर्ण रूप से सनातन मय जीवन जीते हैं. ऐसे रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया आए हुए हैं. हर हर महादेव बोलकर सभी लोग उनका स्वागत करें.
राम नगरी ओरछा पहुंचे
रघुवर प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भगवान राजा राम की नगरी ओरछा के निवाड़ी पहुंचे थे, जहां वह इस यात्रा में कुछ किलोमीटर पैदल चले. वहीं, आगे आगे चलने वाले रथ को भी साधु संतों के साथ खींचते नजर आए.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 24:29 IST