नंबर-3 और ओपनिंग दो जगह खाली, 3 खिलाड़ी हैं बड़े दावेदार; किस पर दांव लगाएगी टीम इंडिया?
India vs Australia 1st Test: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। भारत के सिम्युलेटेड ट्रेनिंग गेम के दूसरे दिन स्लिप में कैच लेते समय गिल अपना अंगूठा फ्रैक्चर करवा बैठे। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक गिल 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। गिल के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है। अब उसे अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना होगा। दूसरी तरफ नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। अब टीम इंडिया के पास दो स्लॉट खाली हैं। एक ओपनिंग का और दूसरा नंबर-तीन का। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड में तीन प्लेयर्स इन दो जगह के बड़े दावेदार हैं।
ईश्वरन को मिल सकता है ओपनिंग का चांस
घरेलू क्रिकेट में रनों के पहाड़ खड़े करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत-ए के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। 29 साल के इस प्लेयर ने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 7674 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 88 लिस्ट-ए मैचों में 3847 रन दर्ज हैं। ऐसे में ईश्वरन को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है।
नंबर-3 के लिए राहुल और जुरेल के बीच टक्कर!
1. केएल राहुल
केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए साल 2014 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में भी खेला और ओपनिंग भी की है। उनके पास अनुभव है और वह जल्दी ही खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढाल लेते हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 53 टेस्ट मैचों में 2981 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। विदेशों में टेस्ट मैचों में उनका बल्ला जमकर बोलता है। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक कुल 11 टेस्ट मैच में 618 रन बनाए हैं।
2. ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। इसके बाद उन्होंने भारत-ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 80 और 68 रनों की पारियां खेली। जुरेल ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वह अब तक भारतीय टीम के लिए 3 टेस्ट मैचों में 190 रन बना चुके हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।