नई जेनरेशन को तकनीक जबकि पुरानी जेनरेशन को पता होता है कि गलतियां कहां होती है
<p style="text-align: justify;">एक बहुत पुरानी कहावत है कि हर जेनरेशन ये सोचती है कि हम पुरानी जेनरेशन से ज्यादा स्मार्ट हैं और अपने से यंगर जेनरेशन से ज्यादा समझदार हैं. यंगर जेनरेशन को हमेशा ज्यादा नई बातें पता होती हैं. नई तकनीकों के बारे में पता होता है. पुराने जेनरेशन को सिर्फ एक चीज ज्यादा अच्छी तरीके से पता है कि गलतियां कहां पर होती है. हम नई पीढ़ी को सिर्फ यही बताना चाहते हैं कि वो आगे अग्रसर हों और गलतियां कुछ कम करे. </p>
<p style="text-align: justify;">जहां तक बात प्रोफेशनल कोर्सेज के फ्यूचर की है तो सभी कोर्सेज अध्ययन के मामले में बहुत सटीक हैं. बेसिक साइंसेज, बेसिक कार्ड्स, बेसिक ह्यूमेनिटी, बेसिक कॉमर्स बहुत ज्यादा जरूरी है.</p>
<p style="text-align: justify;">लेकिन, जब हम प्रोफेशनल वर्ल्ड में आते हैं तो हमारी सोच थोड़ी से बदलती है कि जो अध्ययन हम कर रहे हैं, जो ज्ञान हमने प्राप्त किया, वो मानवता के लिए कैसे और ज्यादा लाभकारी हो. न सिर्फ लंबे सोच के हिसाब से बल्कि यथार्थ में समाज को क्या कुछ उसका फायदा हो. क्योंकि समाज को आज भी देखना है कि हमारी प्रगति क्या है, हमारी इकॉनोमी क्या है, साथ ही हमारी दूरगामी सोच क्या रहेगी, ताकि जो कुछ भी अच्छी चीजें चल रही हों, वो व्यवस्था सुचारु रुप से चलती रहे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नई पीढ़ी तकनीक फ्रैंडली</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस लिहाज से हमें वर्तमान भी देखना होगा और भविष्य भी. इसलिए प्रोफेशन कोर्स बहुत ज्यादा जरूरी है. 12वीं के बाद बच्चे अगर इंजीनियरिंग के विकल्प चुनते हैं तो इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं. इंजीनियरिंग से बच्चों को एक समझ विकसित होती है कि वो कैसे अलग-अलग विषयों में अपना सामर्थ्य बढ़ा सकते हैं. अभियांत्रिकी करके जरूरी नहीं कि हर इंजीनियर यानी अभियांत्रिक मशीन ही बनाए, प्रोडक्शन ही करे, पुल ही बनाए, बल्कि वो फाइनेंस फील्ड में बहुत ज्यादा अच्छा कर सकते हैं, प्लानिंग में बहुत ज्यादा अच्छा कर सकते हैं, ऑपरेशंस फील्ड में बहुत ज्यादा अच्छे कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">ये बहुत ज्यादा जरूर है समझ पैदा करने की, अनुशासन पैदा करने की. इसी के साथ, बीबीए यानी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ कम्यूटर एप्लीकेशन बहुत ज्यादा अच्छे कोर्सेज हैं. अब नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत ये कोर्सेज भी चार साल के होने वाले हैं. यानी 10+2+4 का एजुकेशन. <br />परंतु, उन बच्चों को कड़ी मेहनत करनी होगी. बीबीए एक ऐसा ग्रुप है जिसमें बच्चे टूरिज्म मैनेजमेंट, इंटरप्रेन्यूयरशिप मैनेजमेंट, ह्यूमेन रिसोर्स, मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, ह्यूमेन रिसोर्स और कई अलग चीजें, जैसे- डिजिटल मार्केटिंग भी सीखते हैं, बिजनेस एनालिटिक्स भी सीखते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">इसी तरह बीसीए भी कम्यूटर साइंस जैसा ही हो गया है, क्योंकि उसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पाइथन, जावा, डेटा साइंस और डेटा माइनिंग जैसे जटिल और वैसे विषय हैं, जो बच्चों को तुरंत चाहिए. इनकी डिमांड इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कम्यूटर साइंस की बढ़ी डिमांड</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आजकल जबकि सरकार पर ऐसा दबाव है कि उसमें छात्रवृत्तियों को काफी कट किया जा रहा है. ऐसे में इस क्षेत्र के संस्थानों का ये दायित्व है कि वे मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्तियां दे. जहां तक पीजीडीएम प्रोग्राम की बात है तो ये प्रोग्राम एमबीए से काफी ज्यादा आगे होता है.</p>
<p style="text-align: justify;">जो मेधावी छात्र कैट, मैट और जैट की तैयारी करते हैं उनको पता है कि पीजीडीएम प्रोग्राम सबसे नवीनतम कोर्स है. सभी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सिर्फ पीजीडीएम ही 2017 तक देते थे, जब तक कि इंडियन पार्लियामेंट ने बिल पास करके बहुत आसान नहीं कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">पीजीडीएम प्रोग्राम में कोई आयुसीमा निर्धारित नहीं है. प्रोग्राम में इंजीनियरिंग, आर्ट्स और कॉमर्स किसी के जरिए भी आ सकते हैं. इसके साथ ही, यहां पर पढ़ाई किसी कोर्स बुक पर नहीं बल्कि प्रोजेक्ट्स, इंडस्ट्रियल इंटर्नशिप पर निर्भर करता है. आपने देखा होगा कि वे चाहे फील्ड जर्नलिज्म का हो या बैंकिंग का हो, जिंदगी इम्तिहान 3 घंटे में नहीं लेती है. जिंदगी ऑपर्चुनिटी देती है, ऐसी विषमताएं भी होती हैं, जिसे दूर करने के लिए बहुत सारे सहयोगी भी हो सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">सफलता प्राप्त करने के लिए 3 घंटी की परीक्षा ही मात्र नहीं होता है, परंतु प्रोजेक्ट्स को लेने, नवीन सोच के साथ उसे प्रेषित करना और इकॉनोमी में और कैसे नई चीजें की जा सकती है, उनको अग्रसर करना ये भी जरूरी होता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं.यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही ज़िम्मेदार है.]</strong></p>
Source link