नए साल में दिल खोलकर खर्च करें कर्मचारी, इस राज्य सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए कब से आएगी बढ़ी हुई सैलरी
इंफाल. मणिपुर की सरकार ने नए साल पर सरकारी कर्मचारियों को एक खास तोहफा दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) जनवरी, 2025 से सात प्रतिशत बढ़ाया जाएगा. इस वृद्धि के साथ डीए 39 प्रतिशत हो जाएगा. सिंह ने उद्यमियों को समर्थन देने से लेकर स्टार्टअप उपक्रमों तक कई मौजूदा सरकारी पहलों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमिता सहायता योजना के तहत 426 आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों को बिना किसी गारंटी के ऋण दिया है. इस कार्यक्रम के तहत, सरकार जातीय हिंसा के कारण विस्थापित लोगों को 50,000 रुपये का कर्ज बिना किसी गारंटी के दे रही है.
उन्होंने कहा, ”अब तक, लगभग सात स्टार्टअप की पहचान की गई है और वे 432 विस्थापित लोगों को रोजगार देने के लिए तैयार हैं.” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि करीब 500 युवाओं को एयर इंडिया और इंडिगो में विमान चालक दल के सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए दिल्ली में आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.
झारखंड सरकार भी बढ़ा चुकी DA
इससे पहले झारखंड सरकार ने भी अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया था. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी मानी जाएगी. इसके साथ ही झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को 6 महीने का डीए बकाया भी मिलेगा. केंद्र सरकार ने हाल में अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Central govt, Dearness allowance, Government Employees
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 08:32 IST