नक्सलियों को चेतावनी, सरेंडर करो वरना… अमित शाह ने हाथ जोड़कर कहा, जिनके हाथ में हथियार हैं वो भी हमारे हैं



Amit Shah 2024 12 6ba907c83b8e1497c4e5bf60b0296a5d नक्सलियों को चेतावनी, सरेंडर करो वरना... अमित शाह ने हाथ जोड़कर कहा, जिनके हाथ में हथियार हैं वो भी हमारे हैं

जगदलपुर (छत्तीसगढ़). केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की. उन्होंने साथ ही चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का पुनर्वास सरकार की जिम्मेदारी है.

शाह ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक खेल आयोजन ‘बस्तर ओलंपिक’ को संबोधित करते हुए यह भी दावा किया कि देश मार्च 2026 तक माओवादियों से मुक्त हो जाएगा. उन्होंने कहा, “मैं नक्सलियों से अपील करता हूं कि कृपया आगे आएं. हथियार छोड़ दें, आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा में शामिल हों. आपका पुनर्वास हमारी जिम्मेदारी है.” उन्होंने कहा, “मैंने हाथ जोड़कर अपील की है कि नक्सली हथियार छोड़ें, जिनके हाथ में हथियार हैं वो भी हमारे हैं.”

अमित शाह ने कहा कि यदि माओवादी आत्मसमर्पण की अपील नहीं मानते हैं, तो सुरक्षा बल उन्हें खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ पुलिस 31 मार्च 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.” केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति देश में सर्वोत्तम है. उन्होंने कहा, “यदि आप आत्मसमर्पण कर देंगे और मुख्यधारा में शामिल हो जाएंगे, तो आप छत्तीसगढ़ और भारत के विकास में योगदान देंगे.”

शाह ने आरोप लगाया कि एक साल पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सत्ता में आने से पहले जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में थी, तो माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई धीमी थी. उन्होंने दावा किया, “लेकिन छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनने के बाद चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई. इसकी वजह से गत एक साल में 287 नक्सली मारे गए, 992 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 836 अन्य ने आत्मसमर्पण किया.”

Tags: Amit shah, Naxalites news



Source link

x