नदियों और तालाबों से निकलकर घरों में निवास कर रहे मगरमच्छ, कमरे में देखकर चिल्लाते हुए भाग रहे हैं ग्रामीण, देखें Video


लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में एक गांव के मकान में मगरमच्छ देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीण इस विशालकाय मगरमच्छ को देखकर डरे हुए हैं. इस बीच किसी ग्रामीण ने मगरमच्छ का मकान में ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, ग्रामीणों ने तुंरत मामले की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी.

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

लखीमपुर के मझगईं क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी श्याम किशोर लोधी के घर देर रात एक विशालकाय मगरमच्छ आ गया था. मगरमच्छ देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी ने मगरमच्छ को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया. ऐसे सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करने पहुंच गई. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया और उसको रस्सी से बांध लिया.

कुत्तों को शिकार बनाते हैं मगरमच्छ

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार भोजन की तलाश में मगरमच्छ नदियों व तालाबों से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिस कारण ग्रामीणों के घर में लगातार बैठे दिखाई देते हैं. मगरमच्छ की वजह से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार मगरमच्छ सबसे अधिक कुत्ते को अपना भोजन मानते हैं. इसीलिए तालाबों का नदियों से निकलकर गांव तक पहुंच रहे हैं.

शारदा नदी में छोड़ा गया मगरमच्छ

गांव निवासी श्याम किशोर ने बताया कि उनके घर में मगरमच्छ बैठा दिखाई दिया. मगरमच्छ ग्रामीणों ने वन-विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी थी. सूचना पर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. मगरमच्छ 5 फीट लंबा था. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को शारदा नदी में छोड़ दिया.

Tags: Crocodile Rescue, Lakhimpur Kheri News, Local18



Source link

x