नदी में चल रहा था ‘मंदाकिनी वाला सीन’ तो देखकर ‘पगला’ गया, युवक ने कर दी ऐसी हरकत कि बवाल हो गया, फिर तो…



Godda 2024 12 532a1bb9163dab7e0af034e3c6d549b7 नदी में चल रहा था 'मंदाकिनी वाला सीन' तो देखकर 'पगला' गया, युवक ने कर दी ऐसी हरकत कि बवाल हो गया, फिर तो...

हाइलाइट्स

गोड्डा के पहाड़पुर में महिला के साथ गलत हरकत करना युवक को पड़ा महंगा. गांव वालों ने युवक को पकड़कर कर दी पिटाई, बिजली के खंभे में बांधकर रखा.

गोड्डा/अमित कुमार सिंह. झारखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलदली गांव के पास महिला के साथ गलत करना युवक को महंगा पड़ गया. जमनी गांव के एक युवक को दलदली गांव के लोगों के गुस्सा का शिकार होना पड़ा. युवक की गांव वालों ने बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार, महिला नदी से नहा कर आ रही थी और इसी बीच जमनी पहाड़पुर गांव का युवक महिला को खींच कर ले गया. पीड़ित ने मामले को लेकर बताया कि वह काफी शोर मचा रही रही थी, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके जबरन संबंध बनाया. बताया जा रहा है कि महिला विधवा है और उसके पति की मौत पहले ही हो चुकी है.

पीड़िता ने उसके साथ हुई घटना की जानकारी जब गांव वालों को दी, तब जाकर गांव वालों ने लड़के को पकड़कर बिजली के खंभे में बांधकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, जब मारपीट की घटना की सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गांव पहुंचकर युवक को पहले रेस्क्यू किया गया. पुलिस युवक को भीड़ के चंगुल से निकालकर मुफस्सिल थाना लेकर आई और इलाज के लिए सदर अस्पताल भी भेज दिया.

इस मामले को लेकर पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार किया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि युवक को बांधकर पीटा जा रहा था और सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और छुड़ा कर लाया गया. महिला के साथ गलत काम करने की जानकारी गोड्डा की पुलिस को नहीं है.

बहरहाल, अब पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.हालांकि, लोगों के अनुसार युवक की बाइक पीड़िता के घर से सामने से बरामद की गई है. अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करेगी कि युवक का पहले से वहां आना जाना होता था या फिर युवक इस घटना को अंजाम देने आया था.

Tags: Godda news, Jharkhand news



Source link

x