नवरात्रि में खुशकीबाग बाजार में कपड़ा खरीदारी का जोर, सस्ते में ट्रेंडिंग कपड़ों की मांग बढ़ी


विक्रम कुमार झा/ पूर्णिया: नवरात्रि के समापन में कुछ ही दिन शेष हैं और इस मौके पर पूर्णिया के खुशकीबाग बाजार में कपड़ा खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस बाजार को सस्ता कपड़ा उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है और इस बार महिलाओं के बीच खासतौर पर सरारा और जॉर्जेट के कपड़ों की मांग तेजी से बढ़ी है.

सस्ते कपड़ों के लिए खुशकीबाग बना खरीदारी का केंद्र
खुशकीबाग बाजार में दुकानदारों का कहना है कि पूजा के मौके पर लोग नए वस्त्र खरीदकर त्यौहार मनाते हैं. यह बाजार पूरे साल लोगों की भीड़ से भरा रहता है, लेकिन नवरात्रि जैसे त्यौहारों के दौरान यहां कपड़ा खरीदारी का खास माहौल देखने को मिलता है. इस बाजार में अन्य बाजारों जैसे बहुमंजिला, विकास बाजार, भठ्ठा बाजार, मधुबनी और खिरू चौक की तुलना में सस्ते दरों पर कपड़े मिलते हैं.

300 से अधिक दुकानों में उपलब्ध ट्रेंडिंग कपड़े
खुशकीबाग बाजार में करीब 300 से अधिक कपड़ों की दुकानें हैं, जहां विभिन्न डिजाइनों और कीमतों में कपड़े उपलब्ध हैं. दुकानदार मंटू कुमार, परवेज, कुंदन कुमार, सुमित, संजीत, और राजीव ने लोकल 18 को बताया कि इस बाजार में हर किसी के बजट के अनुसार कपड़े मिलते हैं. यहां सुबह 8 बजे से देर रात 10 बजे तक दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.

महिलाओं के बीच सरारा और जॉर्जेट
कपड़ों की धूम इस नवरात्रि में महिलाओं के बीच प्लाजो, सरारा और जॉर्जेट सिल्क की साड़ियों की विशेष मांग है. दुकानदारों ने बताया कि सरारा ड्रेस 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की विभिन्न रेंज में उपलब्ध हैं. यह ट्रेंडिंग कपड़े महिलाओं को खूब पसंद आ रहे हैं, जिससे बाजार में इनकी बिक्री बढ़ गई है. खुशकीबाग बाजार अपनी सस्ती और ट्रेंडिंग कपड़ों की वजह से न सिर्फ स्थानीय ग्राहकों, बल्कि दूर-दराज से आने वाले लोगों का भी पसंदीदा बाजार बना हुआ है.

Tags: Bihar News, Local18



Source link

x